व्यापारी के कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने की 1.32 लाख की लूट

प्रयागराज। अतरसुइया थाना क्षेत्र के कल्याणीदेवी मंदिर के समीप सोमवार दोपहर मोटर साइकिल सवार दो लुटेरे एक व्यापारी के कर्मचारी से एक लाख बत्तीस हजार रूपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस जांच शुरू कर दी है।

अतरसुइया के कल्याणीदेवी मोहल्ले मे लक्ष्मी होजरी के मालिक रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर कर्मचारी बनमाली एक लाख 37 हजार रूपए रूपए बैग में लेकर पास में ही अजय कुमार मल्होत्रा के घर देने जा रहा था। 

इसी बीच मोटर साइकिल सवार दो लुटेरे पहुंचे और रूपयों से बैग छीन कर फरार हो गए। वारदात के बाद कर्मचारी ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में कई मंत्रालयों और जांच एजेंसियों को दिया नोटिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Apple will launch one more thing on November 10, chances are it would be the first ARM Mac

Tue Nov 3 , 2020
The November 10 special event isn’t surprising. Apple is reprising one of late Steve Jobs’ most iconic catchphrases, “one more thing,” once again. Cupertino has announced a special event, its third this year, scheduled for November 10 where it will launch what’s most likely going to be its first batch […]