रुड़की। भगवानपुर के खेलपुर गांव के पास तालाब में मिले अब्दुल रहमान के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अब्दुल रहमान की हत्या के आरोप में उसके दोस्त साहिब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और एक बाइक भी बरामद की है।
तीन दिन पहले खेलपुर गांव के पास तालाब में अब्दुल रहमान का शव बरामद हुआ था।आरोपित साहिब ने पुलिस को बताया की वह दोनों रायपुर की एक फैक्टरी में काम करते थे। अब्दुल रहमान स्मैक की तस्करी करता था । इस धंधे में उसका पैसा लगा था।
कुछ दिन पहले ही अब्दुल रहमान ने उससे तीन लाख रुपये लिए थे। वह रकम नहीं लौटा रहा था। इसलिए उससे झगड़ा हो गया और उसने हथौड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड: अब आरोपित परिवार के पक्ष में स्वर्ण समाज के लोग धरने पर बैठे