एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बड़ी बेटी थी शिक्षिका

कोकराझार (असम)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव महकमा अंतर्गत तुलसीबील में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त निर्मल पाल (52), उसकी पत्नी मल्लिका पाल (45) और तीन बच्चियों नेहा पाल (25), प्रिया पाल (23) और दीपा पाल (17) के रूप में हुई है। इन पांचों लोगों के शव फंदे से लटकता हुआ सोमवार की सुबह बरामद हुआ है। निर्मल पाल, पत्नी और तीनों बेटियों के साथ तुलसीबिल बाजार में किराए के मकान में रहकर भारत गैस के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहा था। इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्मल पाल छोटा-मोटा व्यापार भी करता था। उसके लिए उसने कई लोगों से कर्ज ले रखे थे, जो बाद में संभवत: उसके और उसके परिवार की मौत का कारण बना। बताया जा रहा है कि निर्मल पाल ने अत्यधिक कर्ज होने की वजह से परिवार के साथ सामूहिक तौर पर खुदकुशी कर ली। वहीं इस घटना विभिन्न दल व संगठनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

निर्मल पाल की बड़ी बेटी पूजा पाल विज्ञान संकाय से बीएससी करने के बाद तुलसीबील के एक जातीय विद्यालय में शिक्षिका थी। दूसरी लड़की नेहा पाल 12वीं की पढ़ाई कर रही थी और तीसरी सबसे छोटी बेटी 10वीं में थी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि, पूरे परिवार ने खुदकुशी क्यों की इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना से निपटने की भारत की रणनीति रही सफल, जल्‍द पटरी पर लौटेगी अर्थव्‍यवस्‍था: FICCI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Quarterly results: HDFC Q2 PAT falls 28% to Rs 2,870 crore

Tue Nov 3 , 2020
Shares of HDFC ended at Rs 2,042.65 on the BSE on Monday, 6.24% higher than their previous close. Housing Development Finance Corporation (HDFC) on Monday reported a 28% drop in its net profit for the September quarter to Rs 2,870 crore as it earned less from sale of investments and […]

You May Like