दबिश देने गई औषधि विभाग की टीम पर हमला, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में छापामारी करने गई औषधि विभाग की टीम पर आरोपितों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपितों ने टीम के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 25 लाख की नकली दवाएं बरामद की हैं।

सूचना के बाद बागपत के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर और उनकी टीम लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की स्टेट बैंक कॉलोनी में छापा डालने गई थी। टीम में बुलंदशहर की औषधि निरीक्षक दीपा लाल और बिजनौर के औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा भी शामिल थे। औषधि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसी दौरान आरोपितों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। जिसके चलते टीम के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के बाद इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए मौके से आदिल, अफसार खान और मुस्तकीम नाम के आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपितों के पास से 25 लाख की नकली दवाएं, स्कूटी और स्विफ्ट कार बरामद की गई हैं। औषधि विभाग के अधिकारियों ने लिसाड़ी गेट थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL UAE 2020 Vs T20 World Cup Date Update | Virat Kohli, Rohit Sharma Most Expensive Player, Know How Much BCCI Earn From Indian Premier League | एक मैच खेलने के लिए करोड़ों मिलेंगे, टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 5 लाख मिलते; आईपीएल से बीसीसीआई को भी 4 हजार करोड़ का फायदा

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Db original IPL UAE 2020 Vs T20 World Cup Date Update | Virat Kohli, Rohit Sharma Most Expensive Player, Know How Much BCCI Earn From Indian Premier League नई दिल्ली2 दिन पहले कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, उन्हें आरसीबी ने 17 करोड़ रुपए में रिटेन […]