Nissan Magnite engine, variant details revealed | निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट के इंजन की डिटेल आई सामने, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार

नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है

  • इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है
  • कंपनी ने ओरागडम प्लांट में तैयार इसकी पहली यूनिट को रोलआउट किया था

निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में ओरागडम प्लांट में तैयार इसकी पहली यूनिट को रोलआउट किया था। हालांकि, अब इस गाड़ी के इंजन, गियरबॉक्स और वैरिएंट से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है।

कंपनी के एमडी और सीईओ बीजू बालेंद्रन ने कहा कि नई एसयूवी को पूरी तरह भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें ह्यूमन सेंट्रिक इंजीनियरिंग का उपयोग किया गया है। यह मॉडल निसान मोटर्स के निसान नेक्स्ट स्ट्रेटजी का हिस्सा है। निसान ने इसे भारत के साथ-साथ ग्लोबर मार्केट के लिए तैयार किया है।

निसान मैग्नाइट का इंजन
इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिग गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन

  • इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
  • इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
  • मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स

निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।

निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mathura News Protest Outside Nandababa Temple In Nandgaon - नमाज प्रकरण: नंदबाबा मंदिर के बाहर प्रदर्शन, लापरवाही पर सेवायतों के खिलाफ नारेबाजी

Tue Nov 3 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा, Updated Tue, 03 Nov 2020 12:17 PM IST मथुरा जिले के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज के मामले को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा। मंगलवार की सुबह स्थानीय युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। मंदिर के द्वार नंबर दो पर युवाओं ने सेवायतों के विरोध […]