Voting will start in America in a while, the next president will be decided today | फाइनल राउंड की वोटिंग शुरू, न्यूयॉर्क-न्यूजर्सी और वर्जीनिया में सबसे पहले वोट डाले गए

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के खौफ के बीच वोटर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं। इस बार अमेरिका में कोरोना और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए फाइनल राउंड की वोटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और वर्जीनिया में इसकी शुरुआत हुई। न्यू हैम्पशायर की एक छोटी सी टाउनशिप डिक्सविले नॉच में पहले ही वोट डाले जा चुके हैं। यह टाउनशिप अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर बसी है। यहां सिर्फ 5 वोटर हैं। इन सभी ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को वोट दिया।

इस तरह डिक्सविले नॉच टाउनशिप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद जाहिर करने वाली देश की पहली जगह बन गई। यहां आधी रात से कुछ देर बाद वोट डाले गए। इनकी गिनती फाइनल वोटिंग वाले दिन की गई।

ट्रम्प और बाइडेन ने की वोट डालने की अपील

वोटिंग से कुछ वक्त पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने एक वीडियो ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की। वहीं, जो बाइडेन ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो उनकी योजना क्या होगी। उन्होंने एक और ट्वीट कर वोट करने के लिए कहा।

कमला हैरिस के लिए तमिलनाडु में लगे पोस्टर

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलेंद्रपुरम में पोस्टर लगाए गए हैं। गांव के लोग कमला की जीत के लिए पूजा कर रहे हैं। यहां के मंदिर की दीवारों पर कमला हैरिस का नाम लिखा गया है। बताया जाता है कि ये मंदिर उन्हीं के परिवार का है।

अपडेट्स

  • चुनाव वाले दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जीत की संभावनाओं के बारे में सोचकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने फ्लोरिडा और एरिजोना जैसे प्रमुख राज्यों में बड़ी जीत का दावा भी किया।
  • वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद रिपब्लिक पार्टी ने पेंसिलवेनिया में नया केस दायर किया। फेडरल कोर्ट में दायर इस केस में मोंटगोमरी काउंटी प्रशासन के एबसेंटी बैलट्स को संभालने की प्रक्रिया को चुनौती दी गई है।
  • ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि अमेरिका में ट्रम्प जीतें या बाइडेन, ईरान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने ट्रम्प के वोटों की गिनती में धोखाधड़ी का शक जाहिर करने का हवाला देकर चुनाव प्रक्रिया का मजाक भी उड़ाया।
  • अगर डोनाल्ड ट्रम्प यह चुनाव हार जाते हैं तो वे किसी पूर्व उपराष्ट्रपति के सामने हारने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Modi thundered on opposition in Saharsa, said- Jungleraj betrayed the power of Bihar, Saharsa News in Hindi

Tue Nov 3 , 2020
1 of 4 khaskhabar.com : मंगलवार, 03 नवम्बर 2020 2:45 PM सहरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा में एक जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है। जुबान पर बार-बार गरीब का नाम […]

You May Like