ससुराल आए युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर। शहर के भदवासिया सांसी बस्ती में अपने ससुराल पत्नी को लेने आए युवक ने नशे में खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। अस्पताल में उसकी उपचार के बीच मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना 28 अक्टूबर की है। पुलिस ने फिलहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। 

महामंदिर थाने के एएसआई चैनाराम ने बताया कि रातानाडा सांसी कॉलोनी पांच बत्ती निवासी भीखाराम पुत्र जीताराम सांसी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 39 साल का सनी 28 अक्टूबर को अपने ससुराल भदवासिया सांसी बस्ती में गया था। वह रात को नशे में था। जहां पर उसने खुद पर पेट्रोल छिडक़ कर आत्मदाह कर लिया। इस पर उसे एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मंगलवार की सुबह को मौत हो गई। 

एएसआई चैनाराम ने बताया कि संभवत: ससुराल वालों ने पत्नी को रात को साथ भेजने से मना कर दिया होगा। इस बात से आहत होकर उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। फिलहाल उसके भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: LIVE Result: कोटा उत्तर ओर दक्षिण निगम में बज रहा कांग्रेस का डंका, 289 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

यह खबर भी पढ़े: IPL: दिल्ली और आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, चौथी टीम का फैसला हैदराबाद-मुंबई मैच के परिणाम पर निर्भर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IMF Economist Gita Gopinath On Cash Shortage Over Coronavirus (COVID-19) Outbreak | IMF की दुनियाभर के देशों को एक और राहत पैकेज देने की सलाह, नकदी की समस्या दूर करने की आवश्यकता

Tue Nov 3 , 2020
Hindi News Business IMF Economist Gita Gopinath On Cash Shortage Over Coronavirus (COVID 19) Outbreak नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक पहली बार 60% ग्लोबल इकोनॉमी के सेंट्रल बैंकों की ब्याज दरें 1% से भी नीचे आ गई है दुनियाभर की 20% सेंट्रल बैंकों की ब्याज दरें निगेटिव हो गई […]