zimbabwe vs pakistan: Zimbabwe won in Super Over in the final one day against Pakistan. | आखिरी वन-डे में जिम्बाब्वे सुपर ओवर में जीता, मुजरबानी रहे मैच के हीरो

  • Hindi News
  • Sports
  • Zimbabwe Vs Pakistan: Zimbabwe Won In Super Over In The Final One Day Against Pakistan.

रावलपिंडी33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

जिम्बाब्वे ने मंगलवार को खेले गए आखिरी वन-डे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम भी 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन ही बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया।

सुपर ओवर में जिम्बाब्वे को मिली जीत

सुपर ओवर में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी। टीम की तरफ से खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद बैटिंग करने उतरे। वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने गेंदबाजी की। सुपर ओवर की पहली ही बॉल पर मुजरबानी ने इफ्तिखार को क्रेग इरविन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फखर ज़मान बैटिंग के लिए उतरे। दूसरी बॉल पर खुशदिल ने 1 रन लिया। तीसरी बॉल पर फखर ने 1 रन लिया। चौथी बॉल पर मुजरबानी ने खुशदिल को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को 2 रन ही बनाने दिया।

जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 6 बॉल पर 3 रन बनाने थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी की कमान संभाली। वहीं, जिम्बाब्वे ने ब्रेंडन टेलर और सिकंदर रजा को बैटिंग के लिए भेजा। पहली बॉल पर टेलर ने 1 रन लिया। दूसरी बॉल पर रजा कोई रन नहीं बना सके। वहीं, तीसरी बॉल पर रजा ने चौका मारकर जिम्बाब्वे को मैच जीता दिया।

सीन विलियम्स ने लगाई वन-डे करियर की चौथी सेंचुरी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने सीन विलियम्स की शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन बनाया। विलियम्स ने 135 बॉल पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपने वन-डे करियर की चौथी सेंचुरी लगाई। उनके अलावा ब्रेंडन टेलर ने 68 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली। वहीं, वेस्ले मैधवेयर ने 33 रन (31 बॉल) और सिकंदर रजा ने 36 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाद मोहम्मद हसनैन ने 10 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, वहाब रियाज को 1 विकेट मिला।

88 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

279 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 88 रन के कुल स्कोर पर ही पाकिस्तान की आधी टीम वापस पवेलियन लौट गई। इमाम उल हक (4 रन), फखर ज़मान (2 रन), हैदर अली (13 रन), मोहम्मद रिजवान (10 रन) और इफ्तिखार अहमद (18 रन) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और खुशदिल शाह ने मिलकर छठे विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। खुशदिल 33 रन (48 बॉल) बनाकर मुजरबानी के बॉल पर आउट हुए।

बाबर ने वन-डे करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई

बाबर ने वहाब रियाज के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। इस बीच बाबर ने अपने वन-डे करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई। वहीं वहाब ने अपने वन-डे करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। मुजरबानी ने वहाब (52 रन) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। आखिरी 2 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। 49वें ओवर में मुजरबानी ने शाहीन अफरीदी और बाबर दोनों के विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। बाबर 125 बॉल पर 125 रन बनाकर आउट हुए।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को बनाने थे 12 रन

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन बनाने थे, लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। जिम्बाब्वे की ओर से मुजरबानी ने 10 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं रिचर्ड नगारवा और डोनाल्ड तिरिपानो को 2-2 विकेट मिले।

पाकिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज

इस हार के बावजूद पाकिस्तान ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पाकिस्तान ने पहले वन-डे में 26 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे वन-डे में उसने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमें टी-20 सीरीज खेलेंगी। पहला टी-20 7 नवंबर, दूसरा 8 नवंबर और तीसरा 10 नवंबर को खेला जाएगा। ये तीनों मैच रावलपिंडी में ही खेली जाएंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab National Bank to raise Rs 7000 crore through QIP next month | पंजाब नेशनल बैंक अगले महीने QIP के जरिये 7,000 करोड़ रुपए जुटा सकता है, क्रेडिट ग्रोथ 5% से कम रहने का अनुमान

Wed Nov 4 , 2020
नई दिल्ली3 घंटे पहले कॉपी लिंक दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ सकता है QIP का ऑफर बैंक ने 14,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बोर्ड से की मंजूरी ले ली है इसमें से 4,000 करोड़ रुपए टियर-2 बांड्स के जरिये जुटागा PNB पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने […]

You May Like