Bihar Election 2020 Tejashwi Yadav Condemns Nitish Kumar Onion Incident Said This Behavior Is Non Democratic – Bihar Election 2020 : नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने की घटना को तेजस्वी ने बताया निंदनीय और अलोकतांत्रिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Wed, 04 Nov 2020 08:15 AM IST

राजद नेता तेजस्वी यादव
– फोटो : Twitter

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान डाले जा चुके हैं और अब सात नवंबर को आखिरी और तीसरे चरण का मतदान होना है। मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले गए। इस बीच तीसरे चरण के चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में प्रचार-प्रसार कर रहे थे कि तभी भीड़ में से किसी ने उनपर प्याज फेंकी।

सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश कुमार को तुरंत कवर कर लिया लेकिन नीतीश ने भाषण देना जारी रखा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है।

उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता। बता दें कि मधुबनी के हरखाली में एक रैली के दौरान नीतीश कुमार पर प्याज फेंकी गई थी। नीतीश कुमार जब रोजगार की बात कर रहे थे, तब उनपर प्याज फेंकी गई।

प्याज फेंकने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे और भीड़ से कहने लगे कि खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। जब प्याज फेंकने वाले भीड़ ने पकड़ लिया तो नीतीश ने मंच से कहा कि उसे जाने दीजिए, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान डाले जा चुके हैं और अब सात नवंबर को आखिरी और तीसरे चरण का मतदान होना है। मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले गए। इस बीच तीसरे चरण के चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में प्रचार-प्रसार कर रहे थे कि तभी भीड़ में से किसी ने उनपर प्याज फेंकी।

सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश कुमार को तुरंत कवर कर लिया लेकिन नीतीश ने भाषण देना जारी रखा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है।

उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता। बता दें कि मधुबनी के हरखाली में एक रैली के दौरान नीतीश कुमार पर प्याज फेंकी गई थी। नीतीश कुमार जब रोजगार की बात कर रहे थे, तब उनपर प्याज फेंकी गई।

प्याज फेंकने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे और भीड़ से कहने लगे कि खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। जब प्याज फेंकने वाले भीड़ ने पकड़ लिया तो नीतीश ने मंच से कहा कि उसे जाने दीजिए, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mumbai Police says medicines by sisters may have contributed to Sushant Singh Rajput’s death; asks court to not quash FIR against Rajput’s sisters : Bollywood News

Wed Nov 4 , 2020
On Monday, the Mumbai Police told the Bombay High Court that Rhea Chakraborty’s complaint against Sushant Singh Rajput’s sisters “disclosed commission of offence”and that they are “duty bound” to file the FIR. This comes days after the CBI opposed the FIR against the sisters. In the affidavit filed in the […]

You May Like