- Hindi News
- Local
- Bihar
- After The Break At The Speed Of Rain In Nepal, There Is A Decrease In The Rivers Of The River
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गंगा नदी का जलस्तर पटना में बढ़ रहा है। (फाइल फोटो)
- कम होने लगा गंडक-कोसी का पानी, महानंदा-कमला भी उतर रही
- गंगा पटना में बढ़ रही, अन्य नदियों का पानी कुछ ही जगह बढ़ रहा
नेपाल में बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद नदियों के उफान में भी कमी आई है। शनिवार देर शाम सिर्फ गंडक के जलग्रहण क्षेत्र में तेज जबकि बागमती और परमान के जलग्रहण क्षेत्र में आंशिक बारिश हो रही थी। कोसी के जलग्रहण वाले इलाके में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही थी। हालांकि इससे नदियों में उफान नहीं है। वे कुछ जगहों को छोड़कर अधिसंख्य स्थानों पर कम हो रही हैं।
गंडक के जलग्रहण क्षेत्र पोखरा में 96.70 मिलीमीटर, जबकि बागमती के काठमांडू में 26.40 और परमान के जलग्रहण क्षेत्र विराटनगर में 26.80 मिलीमीटर बारिश हुई। इसीलिए गंडक के वाल्मीकिनगर बराज पर पानी की मात्रा सुबह के 1.58 लाख क्यूसेक से बढ़कर 1.78 लाख क्यूसेक हो गई। उधर, कोसी के वीरपुर बराज पर पानी की मात्रा 1.83 लाख क्यूसेक पर स्थिर है।
सभी नदियों का जलस्तर अधिसंख्य स्थानों पर नीचे जा रहा है। कुछ ही स्थानों पर अब उनमें वृद्धि हो रही है। बागमती सीतामढ़ी के ढेंग व दरभंगा के हायाघाट में, बूढ़ी गंडक रोसड़ा व खगड़िया में, महानंदा किशनगंज में और घाघरा सीवान में ऊपर जा रही है। अधवारा भी दरभंगा के कमतौल में ऊपर बढ़ रही है। गंगा पटना में बढ़ रही है। इसके अलावा अन्य नदियां अब अधिसंख्य जगहों पर उतर रही हैं।
0