Sandeep Sharma overtakes India’s star fast bowler Bumrah | संदीप शर्मा इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट लेने में आगे निकले

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने IPL में विकेट लेने के मामले जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं। 90 मैचों में 108 विकेट ले लिए हैं। बुमराह के 90 मैचों105 विकेट लिए हैं।

IPL-13 में मंगलवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा कर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। मुंबई को पहले बल्लेबाजी के दौरान 148 रन पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संदीप शर्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट के मामले में आगे निकल गए हैं। संदीप ने 90 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी रेट से 108 विकेट ले चुके हैं। जबकि बुमराह के 90 मैचों में 7.46 की इकोनॉमी रेट से 105 विकेट लिए हैं।

संदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। वे इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में 7 बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। आशीष नेहरा ने विराट को 6 बार आउट किए थे। इनके अलावा धवल कुलकर्णी,मोहम्मद शमी और मिचेल ने विराट को चार- चार बार आउट किए हैं।

इस सीजन में बुमराह हैं भारी

इस सीजन के 13 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 6.96 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट ले चुके हैं। वह 5 रन भी बनाए हैं। जबकि संदीप ने 11 मैचों में 7.34 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 रन भी बनाए हैं।

संदीप को टी-20 के 2 मैचों में इंडिया से मिला है मौका

संदीप को टी-20 के 2 मैचों में इंडिया से खेलने का मौका मिला है। उन्होंने 10.42 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट लिए। जबकि वनडे और टेस्ट मैचोंं में खेलने का इंतजार है। लिस्ट ए के 44 मैचों में 4.62 की इकोनॉमी रेट से 77 विकेट ले चुके हैं। बुमराह को तीनाे फाॅर्मेट में खेलने का मौका मिला है। बुमराह ने 14 टेस्ट मैचों में 2.69 की इकोनॉमी रेट से 68 विकेट लिए हैं। 64 वनडे में 4.55 की इकोनॉमी रेट से 104 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 के 50 मैचों में 6.66 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Recovery is better than estimates: Eco affairs secy

Wed Nov 4 , 2020
NEW DELHI: Economic affairs secretary Tarun Bajaj on Tuesday said that economic recovery had been better than what most economists and experts had estimated and indicated that finance minister Nirmala Sitharaman may soon take more steps to boost activity. Bajaj reeled out numbers ranging from the latest PMI estimate to […]

You May Like