हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में हुये दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के 20 घंटे बीत रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
बता दें कि ददरी गांव निवासी पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव व उसके पुत्र जितेन्द्र यादव को मंगलवार को शाम गोलियों से भून डाला गया था। इस घटना में गोली लगने से पूर्व प्रधान के छोटा बेटा धीरेन्द्र यादव भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसका इलाज झांसी मेडिकल कालेज में चल रहा है। दोहरे हत्याकांड से गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में तनाव भी व्याप्त है। कई थानों की पुलिस फोर्स भी गांव में मुस्तैद की गयी है। इधर पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पूर्व प्रधान और उसके पुत्र की हत्या में ददरी गांव निवासी रामसेवक, संजय, कपिल, लुड्डन पुत्र रामसेवक, संजय की पत्नी, कपिल की पत्नी, बल्लाय गांव निवासी प्रदीप, सूरज व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें गठित है जो कार्यवाही कर रही है। जल्द ही आरोपितों को जेल भेजा जायेगा।
यह खबर भी पढ़े: सबई घास से रस्सी की जगह टोकरी निर्माण से बढ़ी आमदनी, महिलाओं को वेल्यू एडीशन का मिल रहा लाभ
यह खबर भी पढ़े: PM मोदी का कांग्रेस पर कटाक्ष, आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है