नागौर। नागौर जिले के जायल उपखंड स्थित ढाका की ढाणी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक-युवती ने खेजड़ी के पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार ढाका की ढाणी जाने वाली सडक़ के किनारे मूलाराम नामक व्यक्ति के खेत में खेजड़ी के पेड़ पर युवक-युवती के शव मिले हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए। युवक की पहचान बड़ी खाटू थाना इलाके के सिलारिया गांव निवासी विक्रम बांगड़ा के रूप में हुई है, जबकि युवती जायल की ही रहने वाली है। पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जायल वृत्ताधिकारी हजारीराम चौहान का कहना है कि युवक-युवती के शव जायल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी का मामला लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले संबित पात्रा, महाराष्ट्र में चल रहा इटली का माफिया राज
यह खबर भी पढ़े: 13 साल बाद चारों देशों की नौसेनाएं दूसरे दिन भी बंगाल की खाड़ी में कर रही हैं अभ्यास, क्वाड समूह के नौसैन्य अभ्यास से चीन सकते में