- Hindi News
- Career
- NTA Extends The Date For The Correction In NEET, JEE, UGC NET And Other Exams Form, Candidates Now Can Make Correction Till July 20
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- अब JEE मेन 1 से 6 सितंबर तक, जबकि NEET UG 13 सितंबर को आयोजित होगा
- परीक्षाओं शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स के लिए एजेंसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मौजूदा हालात के मद्देनजर नीट,जेइई, यूजीसी नेट समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए करेक्शन विंडो बंद करने की तारीख बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स नीट,जेइई, यूजीसी नेट, ओपनमेट, CSIR- UGC NET और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE) सहित अन्य परीक्षा के लिए 20 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं।
पहले 15 जुलाई थी लास्ट डेट
इससे पहले एजेंसी ने करेक्शन की लास्ट डेट 15 जुलाई तय की थी, लेकिन अब कोरोना के चलते कैंडिडेट्स को हो रही परेशानी को देखते हुए एनटीए ने आवेदन पत्र में सुधार के लिए तारीख को बढ़ा दिया है। वहीं, संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अब JEE मेन 1 से 6 सितंबर तक, जबकि NEET UG 13 सितंबर को आयोजित होगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इसके अलावा एजेंसी ने परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उम्मीदवार 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 नंबरों पर फोन करके परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा nta.ac.in से भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
0