Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रायपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तस्वीर रायपुर की है। छोटे से कमरे में पिछले कुछ महीनों से शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
- रायपुर पुलिस ने किया हीरापुर से एक बुजुर्ग को गिरफ्तार
- शराब बनाने का छोटा कारखाना कई महीनों से चलाया जा रहा था
रायपुर की पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब बनाने वाले एक बुजुर्ग को पकड़ा। इसने अपने घर में छोटा सा कारखाना बना रखा। पुलिस ने मुखबीर से मिले इनपुट के आधार पर हीरापुर के एक मकान में छापा मारा। यहां शराब बनाने वाले बुजुर्ग ने एक तहखाने नुमा कमरे के अंदर नशे का सामान छुपा कर रखा था। बाहर से इसके दरवाजे को आलमारी का डिजाइन दे रखा था। यहां से पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने की चीजें बरामद की हैं।

तस्वीर रायपुर की है, शराब बनाने के मामले में इन्हें ही पकड़ा गया है।
आजाद चौक की सीएसपी अंकिता शर्मा के साथ पुलिस टीम छापा मारने पहुंची थी। पूछताछ में मकान के मालिक कुलवंत सिंह गिल ने शराब बनाने की बात कबूली है। कुलवंत सिंह गिल के पास से पुलिस को नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में रखी शराब, करीब 300 लीटर लहान/पास (शराब बनाने की क़च्ची सामग्री), गैस सिलेण्डर, गैस स्टो, बर्तन वगैरह मिले हैं। पुलिस को शक है कि इस इलाके में और भी इस तरह के छोटे यूनिट हो सकते हैं जहां शराब का अवैध धंधा चलाया जा रहा है। इसे लेकर जल्द ही और कार्रवाई करने की बात अफसर कह रहे हैं।