IIT Hyderabad has developed low cost corona testing kit, will give results of sample testing in 20 minutes | आईआईटी दिल्ली के बाद अब IIT हैदराबाद ने बनाई सस्ती कोरोना जांच किट, 20 मिनट में देगी जांच के नतीजे

  • Hindi News
  • Career
  • IIT Hyderabad Has Developed Low Cost Corona Testing Kit, Will Give Results Of Sample Testing In 20 Minutes

3 महीने पहले

  • यह किट आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाई जा सकती है और इसकी मदद से मरीज के घर पर ही जांच की जा सकती है
  • 550 रुपए की कीमत पर तैयार की गई यह किट बड़े पैमाने पर बनाई जाने पर 350 रुपए तक की हो सकती हैं

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए एक ऐसी किट बनाई है, जिससे सिर्फ 20 मिनट में ही नतीजे आ जाएंगे। शोधकर्ताओं का यह भी दावा है कि उनकी बनाई यह किट मौजूदा समय में इस्तेमाल की जा रही रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेस चेन रिएक्शन (आरटी- पीसीआर) पर बेस्ड नहीं है। इस किट की खास बात यह है कि यह 550 रुपए की कीमत पर तैयार की गई है और बड़े पैमाने पर बनाई जाने पर इसकी कीमत 350 रुपए तक हो सकती हैं।

आरटी- पीसीआर की तरह ही काम करेगी किट

किट का हैदराबाद के ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में क्लिनिकल परीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही शोधकर्ताओं ने इसके पेटेंट के लिए आवेदन भी किया है और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर से भी मंजूरी मांगी गई है। इंस्टिट्यूट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर शिव गोविंद सिंह बताया कि कोरोनावायरस की जांच के लिए तैयार की गई यह किट 20 मिनट के अंदर ही लक्षण और गैर लक्षण वाले मरीजों की जांच रिपोर्ट दे सकती है। इस किट की खास बात यह है कि यह आरटी- पीसीआर की तरह ही काम करती है।

आईआईटी दिल्ली भी बना चुकी किट

उन्होंने कहा कि यह कम मूल्य की यह किट आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाई जा सकती है और इसकी मदद से मरीज के घर पर ही जांच की जा सकती है। ऐसे में इस टेस्टिंग किट को मौजूदा जांच प्रणाली के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले आईआईटी दिल्ली ने रियल टाइम पीसीआर बेस्ड टेस्टिंग किट बनाई थी, जिसको आईसीएमआर से मंजूरी भी मिली है। जिसके बाद अब आईआईटी हैदराबाद कोरोना टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का दूसरा शिक्षण संस्थान बन गया है। इस बारे में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर जानकारी दी और शोधकर्ताओं की सराहना भी की।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘Mutual Funds driving retail savings in capital markets’

Wed Aug 26 , 2020
Of the total universe of 247 schemes, which includes equity funds and thematic equity funds, SIPs of nearly 130 schemes have given single-digit returns in the last 10 years. The Capital markets in India have witnessed a marked shift in the last few years. The Association of Mutual Funds in […]

You May Like