Velocity vs Trailblazers Latest Photos ipl 2020 latest match updates VEL vs TRA | एक्लेस्टोन-झूलन ने वेलोसिटी को 50 रन के अंदर समेटा, मिताली समेत 9 प्लेयर 10 रन भी नहीं बना पाए

शारजाह36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेलब्लेजर्स की सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी ने मैच में 6 विकेट लिए और वेलोसिटी को 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी ने वेलोसिटी की आधी टीम पावर-प्ले में ही पवेलियन में लौट दी। कप्तान मिताली राज सतेम टीम की 9 बैटर्स दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाईं। पूरी टीम 50 रन के अंदर ही सिमट गई। इसके बाद ट्रेलब्लेजर्स ने असानी से 7.5 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया।

वेलोसिटी की ओपनर शेफाली वर्मा 13 रन ही बना सकी और झूलन गोस्वामी की बॉल पर बोल्ड हुईं।

वेलोसिटी की ओपनर शेफाली वर्मा 13 रन ही बना सकी और झूलन गोस्वामी की बॉल पर बोल्ड हुईं।

झूलन गोस्वामी ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

झूलन गोस्वामी ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज एक रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन की बॉल पर आउट हुईं।

वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज एक रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन की बॉल पर आउट हुईं।

वेदा कृष्णमूर्ति अपना खाता भी नहीं खोल सकीं और एक्लेस्टोन की बॉल पर बोल्ड हुईं।

वेदा कृष्णमूर्ति अपना खाता भी नहीं खोल सकीं और एक्लेस्टोन की बॉल पर बोल्ड हुईं।

राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है।

राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है।

दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और एक मेडन सहित एक विकेट अपने नाम किया।

दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और एक मेडन सहित एक विकेट अपने नाम किया।

लेग कास्पेरेक (11*) ने संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।

लेग कास्पेरेक (11*) ने संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।

ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुईं।

ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुईं।

वेलोसिटी की ओर से एकमात्र विकेट लेग कास्पेरेक को मिला।

वेलोसिटी की ओर से एकमात्र विकेट लेग कास्पेरेक को मिला।

डिंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

डिंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज हार के बाद निराश नजर आईं।

वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज हार के बाद निराश नजर आईं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitin Gadkari suggests way to reduce logistics cost for bamboo goods; asks for formulating Bamboo Policy

Thu Nov 5 , 2020
Nitin Gadkari called for producing high yielding bamboo varieties to boost employment in bamboo-related activities. Logistics for MSMEs: MSME Minister Nitin Gadkari on Thursday suggested businesses to adopt cost-effective methods and modes such as waterways to bring down the logistics cost for bamboo products originating from India’s Northeast. Inaugurating a […]

You May Like