डिडवाड़ा गांव से गायब हुई 2 बच्चियों में से एक लड़की का अर्धनग्र अवस्था में मिला शव

जींद। उपमंडल के डिडवाड़ा गांव से गायब हुई 2 बच्चियों में से एक लड़की का शव अर्धनग्र अवस्था में शुक्रवार देर सांय साहनपुर गांव के पास एक नहर से बरामद हो गया था लेकिन दूसरी लड़की की बरामदगी को लेकर शनिवार सारा दिन कई गांवों के ग्रामीण व पुलिस जुटी रही। पुलिस की ओर से ए.एस.पी. अजीत सिंह शेखावत व एसएचओ धर्मबीर सिंह तथा प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा मौके पर मौजूद थे। ग्रामीण दूसरी लड़की की तलाश में शनिवार सुबह ही कई स्थानों पर जुट गए थे लेकिन इसी बीच साहनपुर गांव के मामन नामक ग्रामीण जोकि बोल नहीं सकता ने इशारों-इशारों में जानकारी दी कि उसे साहनपुर-बड़ौद गांव के बीच नहर में एक पल्ली में बंधा हुआ कुछ नहर में बहते हुए देखा है। 

मामन की इस जानकारी पर ग्रामीणों व पुलिस का पूरा ध्यान इस नहर पर केंद्रित हो गया और उन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा उसी स्थान पर लगा दी जो जगह ग्रामीण मामन ने बताई थी। मौके पर जुटे सैंकड़ों ग्रामीणों में से कुछ लोग रस्सी के सहारे नहर में उतर गए और लड़की को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन नहर में खरपतवार व बड़ी-बड़ी घास खड़ी होने के कारण ग्रामीणों को सांय तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई। उधर प्रशासन की ओर से करनाल से गोताखोरों को बुलाया गया और वे सर्च अभियान में जुट गए थे। उधर नहरी विभाग के एस.डी.ओ. विजेंद्र बुरा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुझाव दिया कि इस घास व खरपतवार को बड़ी क्रेन के माध्यम से निकाला जा सकता है। उसके बाद के्रन को भी मौके पर बुलाने के लिए कहा गया है।

मिली लड़की का पी.जी.आई. में होगा पोस्टमार्टम 

शुक्रवार सांय को मिली एक लड़की के शव का पी.जी.आई. में मेडीकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। शुक्रवार रात को नहर में मिली लड़की के शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखा गया था लेकिन शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल की बजाय पी.जी.आई. में करवाए जाने का निर्णय लिया गया। शनिवार दोपहर को लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए पी.जी.आई ले जाया गया था।

ग्रामीण मामन की निशानदेही पर चल रही है तलाश

शनिवार को जब दूसरी लड़की की तलाश चल रही थी उस वक्त साहनपुर गांव के बोलने में अक्षम ग्रामीण मामन ने इशारों-इशारों में कुछ बताने का प्रयास किया लेकिन कुछ समझ ना आने की स्थिति में मामन के लड़के को मौके पर बुलाया गया। उस लड़के ने अपने पिता द्वारा इशारों-इशारों में बताई गई बातों को सबको बताया। मामन ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था कि उस वक्त उसने इस नहर में पल्ली में बंधा कुछ जाता हुआ दिखाई पड़ा था। उसके इसी बात पर दूसरी लड़की की तलाश अभियान चल रहा हैै। ए.एस.पी. अजीत सिंह शेखावत व एस.एच.ओ. सदर धर्मबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाया था। परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर ली थी।

यह खबर भी पढ़े: UP: 24 घंटों में कोरोना के 1,986 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 28,664 मरीज हुए ठीक

यह खबर भी पढ़े: हिंदू आतंकवाद की थ्योरी स्थापित करने के लिए मुस्लिम से हिंदू बन गई थी आतंकी, बांग्लादेश में गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bangladesh Cricket Board (BCB) on Saturday announced that players will begin their individual training session from Sunday | श्रीलंका, अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरू करेंगे, पहले फेज में रविवार से 9 खिलाड़ी नेट्स पर उतरेंगे

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Sports Cricket Bangladesh Cricket Board (BCB) On Saturday Announced That Players Will Begin Their Individual Training Session From Sunday एक घंटा पहले कॉपी लिंक बीसीबी के मुताबिक, ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ी जिम सेशन में हिस्सा लेने के अलावा इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेंगे। […]