मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला, सलमान ने उमेश बनकर की लव मैरिज, अब बना रहा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव

भोपाल। एक तरफ तो मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि काफी दिनों तक उसका पति उमेश नाम से उसके साथ रहा, लेकिन बाद में असली चेहरा सामने आया। 

पीड़िता ने शुक्रवार शाम गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुँच कर मदद की गुहार लगाई और खुलासा किया कि सलमान के उसके पति ने उससे उमेश बनाकर शादी की और अब उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। 

युवती का कहना है कि गेंहूखेड़ा इलाके में रहने वाले युवक से उसकी करीब साल भर पहले मुलाकात हुई थी। उस वक्त युवक ने अपना नाम उमेश बताया। पीड़ित युवती से मन्दिर में शादी कर ली। युवती का शादी के बाद एक बच्चा भी है। युवती का कहना है, बाद में पता चला कि उसके पति का नाम उमेश नहीं, बल्कि सलमान है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि धर्म परिवर्तन ना करने पर उसे घर में प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित युवती की मानें, तो आरोपी पति ने उसके बच्चे को भी मारने की कोशिश की। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री ने भोपाल डीआईजी को मामले की जांच का आदेश दिया है। पीड़ित को मदद का भरोसा दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद रोकने के लिए सख्त कानूनी प्रावधान करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसका ड्राफ्ट भी तैयार किया गया है, जिसके तहत लव जिहाद के आरोप सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ 10 साल तक की सजा हो सकती है।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन में राजनीतिक/ विपक्ष ने सरकार को घेरा तो सीएम मनोहर लाल ने की किसानों से बातचीत की अपील

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Women's Big Bash League 6th season: Sydney Thunder win second WBBL title after 5 years, beat Melbourne Stars by 7 wickets in final | सिडनी थंडर ने 5 साल बाद जीता दूसरा WBBL खिताब, मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हराया

Sat Nov 28 , 2020
Hindi News Sports Women’s Big Bash League 6th Season: Sydney Thunder Win Second WBBL Title After 5 Years, Beat Melbourne Stars By 7 Wickets In Final Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी21 मिनट पहले कॉपी लिंक ये सिडनी थंडर का दूसरा […]