Bangladesh Cricket Board (BCB) on Saturday announced that players will begin their individual training session from Sunday | श्रीलंका, अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरू करेंगे, पहले फेज में रविवार से 9 खिलाड़ी नेट्स पर उतरेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Bangladesh Cricket Board (BCB) On Saturday Announced That Players Will Begin Their Individual Training Session From Sunday

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बीसीबी के मुताबिक, ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ी जिम सेशन में हिस्सा लेने के अलावा इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेंगे। -फाइल

  • बीसीबी ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले फेज के प्रैक्टिस सेशन के लिए चार स्थान तैयार किए हैं
  • इसमें ढाका के शेर-ए-बांग्ला के अलावा सिलहट, खुलना और चट्टोग्राम का स्टेडियम शामिल है
  • ढाका में मुश्फिकुर रहीम, इमरूल कायस, मोहम्मद मिथुन और शफीउल हसन ट्रेनिंग करेंगे

श्रीलंका, अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश में भी क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। रविवार से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को बताया कि पहले फेज में बांग्लादेश के 9 खिलाड़ी रविवार से चार अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

इसमें पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम (ढाका), इमरूल कायस(ढाका), मोहम्मद मिथुन (ढाका), शफीउल इस्लाम (ढाका), सैयद खालिद अहमद (सिलहट), नसुम अहमद (सिलहट), नुरूल हसन (खुलना), मेहंदी हसन (खुलना) और नईम हसन (चट्टोग्राम) ट्रेनिंग करेंगे।

4 खिलाड़ी ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे

ढाका में खिलाड़ी शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करेंगे। इसके अलावा चट्टोग्राम में जहूर अहमद चौधरी, सिलहट में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कैम्प लगेगा। वहीं, खुलना में खिलाड़ी शेख अबू नासेर स्टेडियम में नेट्स पर अभ्यास करेंगे। 

सिर्फ ढाका के स्टेडियम में इंडोर ट्रेनिंग सेंटर 

बीसीबी के मुताबिक, ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ी जिम सेशन में हिस्सा लेने के अलावा इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेंगे। बाकी तीन स्टेडियम में केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है। पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

टीम इंडिया ने अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू की

बांग्लादेश से पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं। पाकिस्तान टीम इस वक्त टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। वहीं, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू की थी। हालांकि, टीम इंडिया ने अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू की है।

भारतीय टीम अहमदाबाद में ट्रेनिंग कर सकती है 

बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक खिलाड़ियों की हेल्थ और सेफ्टी की गारंटी नहीं मिलती है, तब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू होगी। भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में बायो-सिक्योर माहौल में कैम्प लगाया जा सकता है। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Delhi in News | IIT Delhi Designed Device That Will Make The Mask Reusable In 10 Minutes named Chakr DeCoV | 10 मिनट में मास्क से 99 फीसदी वायरस खत्म करेगी डिवाइस Chakr DeCoV, मास्क को दोबारा इस्तेमाल लायक बनाएगी

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Happylife IIT Delhi In News | IIT Delhi Designed Device That Will Make The Mask Reusable In 10 Minutes Named Chakr DeCoV एक घंटा पहले आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप चक्र इनोवेशन ने तैयार की ओजोन आधारित डिवाइस शोधकर्ताओं का दावा, मास्क को 10 गुना तक दोबारा इस्तेमाल करने […]

You May Like