जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 06 Nov 2020 10:45 AM IST
Bihar BSUSC Recruitment 2020: बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी की है। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में चार हजार से ज्यादा सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 02 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन प्रक्रिया 02 नवंबर तक ही निर्धारित की गई थी। योग्य उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, उनके पास ये बेहतरीन मौका है। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक आगे दी गई अधिसूचना को जरूर पढ़ें। इसके साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर।