Bihar Politics Deputy CM Sushil Modi attacked on RJD Lalu Prasad Yadav | बिहार लालटेन वाली बदहाली से बाहर आ गया, लेकिन पुराने मुहावरों में अटके हैं लालू: सुशील मोदी

पटना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री, बिहार।

  • लालू के ट्वीट पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर हमला बोला

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार छप्पर-फूस-लालटेन वाली बदहाली से बाहर आ गया है। लेकिन, लालू प्रसाद पुराने मुहावरों में अटके हैं। शुक्रवार को ट्वीट कर मोदी ने कहा कि लालू को वे दिन याद आ रहे हैं, जब न स्कूल में पढाई होती थी, न अस्पताल में दवाई मिलती थी, लेकिन उनके आवास पर नाच भी होता था और कुर्ताफाड़ होली भी होती थी। बिहार की सड़कें जर्जर थीं, लेकिन अलकतरा घोटाला करने वाले आलीशान मकान में रहते थे।

मोदी ने कहा कि आज बिहार चरवाहा विद्यालय के दौर से आगे निकल कर युवाओं को आईआईटी, निफ्ट, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, नेशनल लॉ युनीवर्सिटी उपलब्ध करा रहा है। महासेतु और फोरलेन सड़कों का संजाल विकसित हो रहा है। गरीब को घर- शौचालय, उज्ज्वला गैस, किसान को सालाना 6 हजार की सम्मान राशि और लड़कियों को कन्या समृद्धि योजना के लाभ मिल रहे हैं। गांव बिजली से रोशन हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए बिहार में जितने काम हुए, उतना अन्य राज्यों में नहीं हुआ। कोविड जांच कोई सामान्य जांच नहीं है। जहां पहले केवल आरएमआरआई, एम्स जैसे चंद संस्थानों में सीमित संख्या में कोविड जांच होती थी, वहां मात्र तीन महीने में 13 अगस्त को एक दिन में 1 लाख से ज्यादा सैंपल जांच का रिकॉर्ड बना। अब तक 13.77 लाख जांच हो चुकी है। 15.5 लाख ऐंटीजन टेस्ट की खरीद और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराने से लोगों के संक्रमित होने की दर घट कर मात्र 4 फीसद रह गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 66.1 फीसद तक पहुंची।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 Directors Who Should Dare Remake The Shining

Sat Aug 15 , 2020
I know it sounds crazy, but hear me out. Source link

You May Like