फिरोजाबाद। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व युवक संजय की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने घरवालों के दबाव में आकर सुनयोजित रूप से घर बुलाकर कराई थी। पुलिस ने रविवार को संजय हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये घटना में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अप्रैल 2018 को गढ़ी तिवारी निवासी संजय (22) गायब हो गया था। परिजनों ने थाने पर सूचना दी कि उसका सरिता नामक एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। घटना के दिन सरिता ने उसे फोन करके बुलाया था। जहां पर सरिता के घरवालों और रिश्तेदारों ने उसकी हत्या करके शव कहीं छुपा दिया था।
इस संबंध में मृतक संजय के पिता मुन्नालाल द्वारा थाना बसई मोहम्मदपुर में सरिता देवी व हाकिम सिंह, राहुल, जगदीश व अमृता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अभियोग की विवेचना के दौरान जानकारी मिली की संजय बगल के गांव का रहने वाला था। जो सरिता से प्रेम प्रसंग के कारण बार—बार मिलने आ जाता था। जिससे समाज में बदनामी हो रही थी। फिर एक योजना बनाकर परिजनों द्वारा सरिता से संजय को फोन कराकर बुलाया गया और सभी पांचों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को यमुना के बीहड़ों में छुपा दिया था। अभियुक्तों की निशादेही पर खुदाई के बाद नरकंकाल बरामद किया जिसे फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया था।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि एसएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार और क्षेत्राधिकारी हीरालाल द्वारा इस घटना की नए सिरे से विवेचना प्रारम्भ की गई और संदिग्ध लोगों की धड़पकड़ करते हुए सख्ती से पूछताछ की गयी। रविवार को पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, कुल्हाड़ी आदि बरामद की है। खुलासा करने वाली टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 20 हजार का इनाम दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: लॉकडाउन के दौरान दुनिया में चर्चित होने वाली ज्योति ने अपने खर्चे से करवाई रिश्ते की बुआ की शादी
यह खबर भी पढ़े: ऐसा रहा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का टीवी और फ़िल्मी करियर, इस धारावाहिक से मिली थी पहचान