छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, अब छोटी बहन को मिल रही धमकी

पटना। छेड़खानी का विरोध करने वाली वैशाली की बेटी की रविवार को इलाज के दौरान मौत  हो गया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को शव को राजधानी पटना के कारगिल चौक के पास बीच सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।  

दरअसल, वैशाली जिले के  देसरी थाने के रसूलपुर हबीब गाँव की  रहने वाली 20 वर्षीय पीड़िता से वहां के दो लड़के अक्सर छेड़खानी किया करते थे। उसने  जब इसका विरोध किया तो 30 अक्तूबर को मनचलों ने उसे बीच सड़क पर किरासन तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। उसे तत्काल  एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत ठीक नहीं हुई। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए 7 नवंबर को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

बहन ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से उसके साथ छेड़खानी की जा रही थी और वह इसका विरोध कर रही थी। पीड़िता की मां ने आरोपियों के घर भी शिकायत की थी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अपनी बहन को जलता हुआ देख उसके होश उड़ गए थे। जब तक वह  गांव के लोगों को बुलाकर लाया तब तक वह काफी हद तक जल चुकी थी। बहन ने बताया कि वह कांप रही थी। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें । आग बुझाने के बाद उसे वैशाली में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत ठीक नहीं हुई। 

दो माह से की  जा रही थी छेड़खानी

पीड़िता की बहन ने कहा मेरी बहन के साथ दो महीने से छेड़खानी की जा रही थी । आरोपित शादी के लिए दबाव बना रहा था, पीड़िता के घर वालों ने आरोपियों के घर कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। आरोपियों के घर वालों ने अगर अपने बिगड़ैल लाडलों को समझा दिया होता तो शायद उसकी  जान नहीं जाती।

30 अक्टूबर की घटना है और अब तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। परिजनों का  कहना है कि सतीश घटना में मुख्य आरोपित है जबकि विजय राय और चंदन ने उसका साथ दिया है। परिजनों का आरोप है कि सतीश जबरन शादी करना चाहता था। इसी के चक्कर में बार-बार वह ल़ड़की के साथ छेड़खानी भी करता था। घटना के बाद ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी और मुकदमा भी दर्ज हो गया था लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब तक पुलिस एक भी आरोपित को नहीं पकड़ पाई है।

अब छोटी बहन को मिल रही है धमकी

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद अब छोटी बहन को धमकी मिल रही है। आरोपित काफी दबंग हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं। घर वालों को डर है कि कोई अनहोनी घटना हो सकती है। पीड़ित  परिजनों के साथ पटना यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं ने रविवार को कारगिल चौक पर जाम किया और फांसी की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली इस घटना में पुलिस की भूमिका की जांच होनी चाहिए। वह आरोपितों  को क्यों बचा रही है। घटना के बाद आरोपितों  की गिरफ्तारी नहीं होना बड़ा मामला है।

यह खबर भी पढ़े: शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने इस खास अंदाज में रोहनप्रीत संग मनाई पहली दिवाली

यह खबर भी पढ़े: भाई अक्षत के रिसेप्शन में ट्रेडिशनल पहाड़ी लुक में नजर आई कंगना रनौत, तस्वीरें की शेयर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rjd Leader Shivanand Tiwari On Rahul Gandhi, Says, Elections Were In Full Swing And Rahul Gandhi Was On Picnic - कांग्रेस पर बरसे शिवानंद तिवारी, कहा- चुनाव चरम पर था और राहुल पिकनिक मना रहे थे

Sun Nov 15 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sun, 15 Nov 2020 10:42 PM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने रविवार को कांग्रेस पर करारा हमला किया। […]