Bihar Election 2020 Final Phase Voting, Updates From Purnia Adarsh ​​Polling Booth | पूर्णिया में मां कर रही मतदान, बाल सुलभ केंद्र पर बच्चों की चल रही है मस्ती फुल ऑन

पूर्णिया18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्णिया में जब मां वोट करने जा रही हैं, तब बाल सुलभ केंद्र पर बच्चे खेल रहे हैं।

  • आदर्श मतदान केंद्र पर बच्चो के लिए गेमिंग जोन बनाया गया है
  • लुभा रहे- मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे जैसे कई संदेश

पूर्णिया के आदर्श मतदान केंद्र पर बाल सुलभ केंद्र बनाए गए हैं, जहां बच्चे जमकर मस्ती कर रहे हैं। महिला वोटरो को जागरूक करने के लिए ये बूथ बनाया गया है, जहां बच्चों के खेलने के लिए भी व्यवस्था की गई है। यहां मां वोट करने जा रहीं हैं, तो बच्चे गेमिंग जोन में खेल रहे हैं।

यहां खेलने के लिए गुब्बारे, फुटबॉल, लूडो, व्यापारी की व्यवस्था की गई है।

यहां खेलने के लिए गुब्बारे, फुटबॉल, लूडो, व्यापारी की व्यवस्था की गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में चुनाव आयोग की ओर से इस तरह के कई बूथ बनाए गए हैं। यहां पर बच्चों को खेलने के लिए एक से बढ़कर एक सामग्री है, जिसमें लूडो, व्यापारी, फुटबॉल, पजल जैसे कई खिलौने हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What Is This Week's HBO Saturday Night Movie - November 7, 2020

Sat Nov 7 , 2020
What Is The Dead Don’t Die About? Set in the small rural town of Centerville, The Dead Don’t Die follows police officers Cliff Robertson (Bill Murray), Ronnie Peterson (Adam Driver), and Mindy Morrison (Chloë Sevigny) as the undead begin rising from their graves. Sounds like a normal zombie movie, right? […]