IPL 2020; Sunrisers Hyderabad Pacer T Natarajan And His Wife Blessed With A Baby | सनराइजर्स हैदराबाद के यार्कर स्पेशलिस्ट पिता बने, टीम क्वालिफायर-2 में पहुंची

दुबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी नटराजन ने साल 2018 जून में पवित्रा नटराजन से शादी की थी।

हैदराबाद के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को दोहरी खुशी मिली। उनकी पत्नी पवित्रा नटराजन ने बच्चे को जन्म दिया। दूसरी ओर उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालिफाई टू में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला दिल्ली से होगा। नटराजन ने 2018 जून में पवित्रा से शादी की थी।

नटराजन ने मुंबई के खिलाफ मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। टी नटराजन ने इस अाईपीएल के खेले15 मैचों में 8.20 इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अब तक खेले 21 मैचों में 8.20 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद रही है तीन बार चैम्पियन

हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DU admission 2020-21| The final and 5th cutoff list will be released today for admission in various courses of UG, students will be able to see the list on the official portal du.ac.in | यूजी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज जारी होगी आखिरी कटऑफ लिस्ट, ऑफिशियल पोर्टल du.ac.in पर लिस्ट देख सकेंगे स्टूडेंट्स

Sat Nov 7 , 2020
Hindi News Career DU Admission 2020 21| The Final And 5th Cutoff List Will Be Released Today For Admission In Various Courses Of UG, Students Will Be Able To See The List On The Official Portal Du.ac.in 3 घंटे पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी में जारी एडमिशन प्रोसेस के तहत […]

You May Like