हिसार में दिन-दहाड़े गोलियां बरसाकर ​कुश्ती खिलाड़ी की हत्या

हिसार। जिले के आदमपुर थाना के गांव सीसवाल में दो युवकों ने शनिवार को दिन—दहाड़े एक कुश्ती खिलाड़ी पर गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के चलते आसपास के क्षेत्र में हड़़कंप मच गया और लोग स्तब्ध रह गये। घटना के बाद आरोपी से मौके से फरार हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसवाल गांव निवासी कुश्ती खिलाड़ी अमित की शनिवार को दो हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हमलावरों ने मौके पर चौक के पास शराब ठेके के पास भी फायर किए। इसके बाद दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि गांव का 22 वर्षीय युवक अमित गोसाई गांव के शिवालय पास स्थित अखाड़े में कुश्ती की प्रैक्टिस करता था। इसी के चलते वह शनिवार को प्रेक्टिस करने के बाद एक ट्रैक्टर पर लिफ्ट लेकर गांव के चौक तक पहुंचा।

 इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने अमित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है इन युवकों ने पास के ठेके के पास भी हवाई फायर भी किए हैं। पुलिस छानबीन में पता चला है कि मृतक युवक को चार—पांच गोलियां लगी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।

यह खबर भी पढ़े: US presidential election: ट्रम्प पिछड़े, बाइडन ने की जीत की कामना के साथ धैर्य बनाए रखने की अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After getting knocked out of the IPL, Virat said - things did not go according to us, but I am proud of my RCB team.VIRAT KOHLI emotional tweet after getting knocked out of the IPL rcb team srh vs rcb | IPL से बाहर होने के बाद विराट ने कहा- चीजें हमारे अनुसार नहीं रहीं, लेकिन टीम पर गर्व है

Sat Nov 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 After Getting Knocked Out Of The IPL, Virat Said Things Did Not Go According To Us, But I Am Proud Of My RCB Team.VIRAT KOHLI Emotional Tweet After Getting Knocked Out Of The IPL Rcb Team Srh Vs Rcb दुबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक […]