महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर फरार होने वाला प्रेमी गिरफ्तार

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में 12 अक्टूबर महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर  उसकी हत्या कर फरार हुए प्रेमी को पुलिस ने बुधवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण)मनोज कुमार ने बताया कि नरसी मीणा(30)निवासी गांव रूपपुरा लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मृतका संगीता मीणा (28) निवासी धौली चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि मृतका संगीता मीणा पिछले एक साल से थाना इलाके मकल्लावाला चौराहा के पास स्थित अशोक विहार कॉलोनी में नरसी मीणा (30) के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। जिसकी 12 अक्टूबर की सुबह कमरे में खुन से लथपथ लाश मिली थी।  मृतका के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार उसकी मौत की गई थी। इसके बाद से उसके साथ रहने वाला नरसी मीणा फरार था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम ने गठन कर  टोंक, दौसा में संम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपित को पकडा है। 

यह खबर भी पढ़े: सुभाषिनी राज राव और काली प्रसाद पांडेय कांग्रेस में हुई शामिल, यहां से लड़ेगी चुनाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 UAE Young Players Hidden Talent Mumbai Indians SRH Abdul Samad Jasprit Bumrah News Updates | IPL में अब नामी क्रिकेटरों के बजाय अनजाने टैलेंट को ज्यादा तरजीह, मुंबई इंडियंस समेत सभी फ्रेंचाइजी इसी नीति पर

Wed Oct 14 , 2020
दुबई से भास्कर के लिए चंद्रेश नारायणन41 मिनट पहले रणजी ट्रॉफी खेलने वाले जसप्रीत बुमराह को जॉन राइट ही ढूंढकर लाए थे। जॉन ने काबिलियत के आधार पर बुमराह को मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने का मौका दिया था। आईपीएल जब शुरू हुआ था, तब यह माना जा […]