IPL 2020 Live Score: Trailblazers vs Supernovas | TRA vs SUP, Women’s T20 Challenge IPL 2020 Live Score and Latest Cricket News Update | हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम के खिलाफ टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL 2020 Live Score: Trailblazers Vs Supernovas | TRA Vs SUP, Women’s T20 Challenge IPL 2020 Live Score And Latest Cricket News Update

शारजाहएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉस के दौरान सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना।

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL के तीसरे सीजन का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। सुपरनोवाज की प्रिया पुनिया और चमारी अटापट्टू क्रीज पर हैं। टीम ने 2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 12 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
सुपरनोवाज की टीम में चमारी अटापट्टू, शशिकला श्रीवर्धने, शकीरा सैल्मन और अयाबोंगा खाका शामिल रहे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में डींड्रा डॉटिन, नाथाकन चानथाम, सलमा खातून और सोफी एक्लेस्टोन विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें
सुपरनोवाज: प्रिया पुनिया, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, राधा यादव, अनुजा पाटिल, शकीरा सैल्मन, पूनम यादव और अयाबोंगा खाका।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), डिंड्रा डॉटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, नाथाकन चानथाम, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी।

हरमन के लिए जीत जरूरी
पिछले दोनों सीजन की चैम्पियन सुपरनोवाज के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। सुपरनोवाज को सीजन के पहले मुकाबले में वेलोसिटी के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

वेलोसिटी किस्मत के भरोसे
मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी का फाइनल का रास्ता किस्मत के भरोसे है। आज के मैच में अगर ट्रेलब्लेजर्स जीत जाए, तो वेलोसिटी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, सुपरनोवाज के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर मिताली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ट्रेलब्लेजर्स का नेट रनरेट अच्छा
पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर ही ढेर कर दिया था। जवाब में मंधाना की टीम ने 7.5 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ट्रेल ब्लेजर्स का नेट रनरेट +3.905 पहुंच गया था।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RITES Sarkari Naukri | RITES Naukri Engineer Recruitment 2020: 645 Vacancies For Engineer Posts, RITES notification for details like eligibility, how to apply | रेलवे पीएसयू में इंजीनियर के 170 पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन, 26 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Sat Nov 7 , 2020
Hindi News Career RITES Sarkari Naukri | RITES Naukri Engineer Recruitment 2020: 645 Vacancies For Engineer Posts, RITES Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 2 घंटे पहले कॉपी लिंक रेल मंत्रालय की मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल इंजीनियर के कुल 170 पदों पर […]

You May Like