शाहजहांपुर। तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 लाख की स्मैक व दो लाख की अफीम बरामद कर एक दिव्यांग समेत पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के शनिवार को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर परमानन्द पाण्डेय के पर्यवेक्षण में तिलहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
श्री आंनद ने बताया की प्रभारी निरीक्षक तिलहर दीपक शुक्ला शुक्रवार रात पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर टीम ने कटरा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन लोगों को तिलहर बाईपास चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने स्मैक पाउडर बरामद किया है जिसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपित जनपद बरेली के थाना बरादरी क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर एजाज नगर गौटिया निवासी सुहैल व फहीम तथा तीसरा तस्कर थाना बिसारतगंज क्षेत्र के ग्राम जलालनगर निवासी सईद अहमद है।
इसके साथ ही तिलहर पुलिस ने डभौरा गांव के पास समधाना तिराहा से दो अन्य मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना कटरा क्षेत्र के जौहना निवासी अमर सिंह व थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम भौंती निवासी भूपेन्द्र वर्मा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमर सिंह ट्राईस्कूटर से भूपेंद्र को अफीम बेचने आया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण दोनो आरोपित गिरफ्त में आ गए और तस्करों के कब्जे के पुलिस को करीब दो लाख की अफीम बरामद हो गई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचो आरोपियो के जेल भेज दिया है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आवेदन के लिए मिलेगा पूरा अवसर, अभिभावक नहीं करें कोई चिंता
यह खबर भी पढ़े: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 11 नवंबर को 11 बजे नारेली स्थित देवनारायण मंदिर के सामने हाईवे पर महापड़ाव