गला दबाकर की हत्या, कार व सामान लूट हुए फरार

जयपुर। शिवदासपुरा इलाके में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव महाराष्ट्र के टैक्सी कार चालक का था। जिसकी हत्या कर बदमाशों द्वारा कार व सामान लूट कर ले जाने की बात सामने आई है। मृतक की ​शिनाख्त होने के बाद शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि मृतक की पहचान विजय किसन घाडगे (49) निवासी विटावा कलवा ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र में परिवार सहित रहता था और टैक्सी कार चलाता था। जांच पडताल में सामने आया कि वह 28 अगस्त को चिपलुण रत्नागिरी महाराष्ट्र से दो सवारियों को लेकर अपनी स्वीफ्ट टैक्सी कार से लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुआ था। 29 और 30 अगस्त की दोपहर तक टैक्सी चालक विजय किसन की अपनी पत्नी नीता विजय से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। जिसके बाद एक मोबाइल नंबर देर शाम बंद हो गया और दूसरा मोबाइल नंबर रात करीब 11 बजे बंद हुआ। दोनों मोबाइल नंबर बंद होने पर संदेह पर मृतक के भाई संजय ने ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। 31 अगस्त की दोपहर एक व्यक्ति का शव कोटा सवाई माधोपुर को जाने वाली रेलवे लाइन पर टोंक रोड के पुल के नीचे मिला था जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। मृतक के भाई संजय ने अपने परिचित रूशी पाटील से मदद मांगी, जिसने विजय किसन घाडगे के मोबाइल की अंतिम लोकेशन परिचित से निकलवाई। जयपुर के शिवदासपुरा इलाके के पदमपुरा रोड की लोकेशन आने पर परिजनों ने शिवदासपुरा थाना पुलिस से वाट्सएप के जरिए फोटो भेजकर व्यक्ति की जानकारी मांगी। पुलिस ने परिजनों को मृतक के शव का फोटो भेजा। जहां मृतक की पहचान विजय किसन के रूप में होने पर परिजन जयपुर आए।

पुलिस ने बताया कि ठाणे महाराष्ट्र निवासी भांजे सागर मोरे ने अपने मामा विजय किसन घाडगे की हत्या कर कार व सामान लूटने का मामला दर्ज कराया है कि 20-21 अगस्त को मामा विजय किसन ने अपनी टैक्सी कार से दो यात्रियों को ठाणे से एमआईडीसी छोड़ा था। जिन्होंने मामा से उनका मोबाइल नंबर ले लिया था। 28 अगस्त को उनमें से एक यात्री ने कॉल कर मामा को राजस्थान चलने की कहकर एमआईडीसी बुलाया था। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि 30 अगस्त की रात को दोनों सवारियों ने मौका पाकर सुनसान जगह विजय किसन की गला दबाकर हत्या कर कार व सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों क तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति ने 18 महिलाओं सहित 47 शिक्षकों को दिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’

यह खबर भी पढ़े: राजधानी में कोरोना का कहर जारी, कोरोना से मृतकों की संख्या 303 तक पहुंची



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan Cricket Board PCB Ehsan Mani on ICC Chairman and Pakistan problem to Indian Cricket Board News Updates | पीसीबी चीफ ने कहा- आईसीसी में भारत का दबदबा; 6 साल से टॉप-3 देशों के लोग चेयरमैन, अब नए बोर्ड का अध्यक्ष मिले

Sat Sep 5 , 2020
Hindi News Sports Cricket Pakistan Cricket Board PCB Ehsan Mani On ICC Chairman And Pakistan Problem To Indian Cricket Board News Updates 3 मिनट पहले यदि सौरभ गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई इंग्लैंड बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स (दाएं) को सपोर्ट करेगी। -फाइल फोटो […]