पार्षद पर बहू को मारपीट कर घर से भगाने का आरोप, महिलाओं के कपड़े फाड़े

फरीदाबाद। यहां के एक नगर निगम पार्षद और उसके बेटे पर अपनी ही बहू के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा देने और पत्नी के घर जाकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। इतनी ही नहीं अपनी बेटी की फरियाद लेकर घर आए लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस में भी शिकायत की गई है। 

जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल घायल बेटी वाले अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे। पीडि़त परिवार की मानें, तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी नगर निगम के एक पार्षद के बेटे के साथ की थी, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर वह उनकी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था। आरोप है कि पार्षद़ और उसके बेटे ने उनकी बेटी को घर से मारपीट कर भगा दिया और एक मकान अपने नाम पर करवाने की मांग रखी।

इतना ही नहीं आरोपी उनके घर पर पहुंचे और पथराव भी किया। इसके बाद लडक़ी के परिजनों ने शादी करवाने वाले बिचौलिया से बात की। बिचौलिया ने कहा कि तुम्हारा फैसला करवा दूंगा। आज जब वे फैसले के लिए उनके घर पर पहुंचे, तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक गौतम ने बताया कि उनके पास कुछ लोग आए हैं, जिनको चोटें लगी हैं उनकी एमएलसी काटी गई है। इसमें लडक़ी वालों को भी चोटें आई हैं और लडक़े की तरफ से भी घायल हुआ है।उन्होंने एमएलसी काट दी है, पुलिस अपना काम करेगी।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: हमने गेंदबाजों की अगुआई में अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया- होल्डर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GMR Hyderabad Air Cargo, TSRTC to start cargo bus feeder service

Sun Nov 8 , 2020
HYDERABAD: In a bid to boost cargo business, GMR Hyderabad Air Cargo (GHAC), a division of GMR Air Cargo & Aerospace Engineering Limited (GACAEL), on Saturday said it has inked a memorandum of understanding (MoU) with the Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) to launch a first and last mile […]