सैक्स रैकेट चलानेे वाली होटल संचालिका व ड्राइवर काबू, जांच में जुटी पुलिस

भिवानी। दादरी शहर के दिल्ली बाईपास स्थित एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट मामले के तार फरीदाबाद से जुड़े हैं। फरीदाबाद सहित एनसीआर व यूपी से युवतियों को दादरी में लाकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। मामले में फरार होटल संचालिका व उसके ड्राइवर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तो मामला उजागर हुआ। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि गत 2 जुलाई को महिला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दादरी-रोहतक बाईपास स्थित रिद्धी-सिद्धी होटल पर छापेमार कार्रवाई करते हुए सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने उस समय दो युवतियों, दो युवक व होटल के नौकर को गिरफ्तार किया है। जबकि होटल संचालिका व उसका ड्राइवर फरार हो गया था। 

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निरीक्षक ओमप्रकाश की टीम द्वारा होटल संचालिका दादरी शहर निवासी ऊषा जांगड़ा व उसका ड्राइवर चंपापुरी निवासी विक्की को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ की गई तो सैक्स रैकेट के तार एनसीआर, फरीदाबाद व यूपी से जुड़े मिले। फरीदाबाद निवासी एक युवती होटल में युवतियां सप्लाई करने का कार्य करती थी। हालांकि फरीबाद निवासी युवती अभी फरार चल रही है। 

निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि होटल में पिछले डेढ़ वर्ष से रेह व्यापार का धंधा चल रहा था। गिरफ्तार होटल संचालिका व ड्राइवर से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद निवासी युवती दादरी में ग्राहकों के लिए युवतियां सप्लाई करती थी। उन्होंने बताया कि फरार युवती की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार होटल संचालिका व उसके ड्राइवर को कोर्ट में पेश किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती को मिली बलात्कार और जान से मारने की धमकी, बोलीं- अब बहुत हो गया

यह खबर भी पढ़े: यह है दुनिया का सबसे महंगा मास्क, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI's advice to ARCs: Follow fair practice, don't harass debtor while recovering loans

Thu Jul 16 , 2020
RBI advised ARCs to follow transparent and non-discriminatory practices in the acquisition of assets. The Reserve Bank of India today advised the asset reconstruction companies (ARCs) to adopt fair practices to ensure transparency and fairness in their operation. “In order to achieve the highest standards of transparency and fairness in […]