Coronavirus Live Updates News In Hindi Covid19 July 19 Unlock 2 Day Nineteen, Coronavirus In Assam, Bihar, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Kerala, World – Coronavirus Updates : हरियाणा में 750 नए मामले, झारखंड में अब तक 48 की मौत

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

खास बातें

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स… 

लाइव अपडेट

08:15 AM, 19-Jul-2020

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लॉकडाउन का असर

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 23 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। हालांकि इस दौरान सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कुछ छूट दी गई है। यह तस्वीरें मंगलूरू की हैं।

08:09 AM, 19-Jul-2020

मुरादाबाद में दिखा लॉकडाउन का असर

उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस मौके पर आज मुरादाबाद में सड़कें और गलियां सूनसान दिख रही हैं।
 

04:59 AM, 19-Jul-2020

हिमाचल प्रदेश: सब्जी व्यापारी भी परेशान

शिमला में सब्जी व्यापारियों का कहना है कि उन्हें कोविड19 महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक सब्जी व्यापारी ने कहा कि मजदूरों की कमी है, इसलिए उत्पादन भी कम है। अधिकारियों की ओर से अचानक लिए गए फैसलों और दूसरे राज्यों में लागू लॉकडाउन के कारण भी हमारा कारोबार प्रभावित हो रहा है।

04:35 AM, 19-Jul-2020

कर्नाटक: कोविड19 के मरीजों ने गाया गीत

हुबली के कोविड19 देखभाल केंद्र में मरीजों ने गीत गाए। इस दौरान बनाया गया एक वीडियो भी सामने आया है।

 

 

03:35 AM, 19-Jul-2020

गुजरात: सेक्स वर्कर्स को दे रहे मास्क बनाने का प्रशिक्षण

सूरत में एक एनजीओ सेक्स वर्कर्स को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। एनजीओ की संस्थापक सोनल रोशानी कहती हैं कि कई सेक्स वर्कर्स कोविड19 महामारी के दौर में आजीविका के लिए संघर्ष कर रही हैं। हमने ऐसी 50 महिलाओं को मास्क और सिलाई आदि का प्रशिक्षण देना शुरू किया है।

एक महिला ने कहा कि इस पहल से हमें मुश्किल वक्त में मदद मिल रही है। परंतु 7000 से 8000 रुपये में गुजारा मुश्किल है। क्योंकि मुझे अपने दो बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी है, घर का किराया देना है और परिवार के अन्य सदस्यों की भी देखरेख करनी है।

01:44 AM, 19-Jul-2020

असम: 1117 नए मामले सामने आए

राज्य में 18 जुलाई को कोरोना के 1,117 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22,981 हो गई है। इनमें से 15,165 मरीज ठीक हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 7,760 है। राज्य में अब तक 53 मरीजों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम

01:27 AM, 19-Jul-2020

हैदराबाद: राज्यपाल ने कहा- प्लाज्मा दान के लिए आगे आएं लोग

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन ने हैदराबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड19 को मात देने वालों को आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि तेलंगाना में किसी भी मरीज को प्लाज्मा की कमी के कारण जीवन नहीं गंवाना पड़े।

12:58 AM, 19-Jul-2020

जम्मू और कश्मीर: 441 नए मामले सामने आए

राज्य में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,198 हो गई है। इनमें से 5,797 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को पांच और लोगों की मौत के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 236 हो गई है। -अधिकारी

12:47 AM, 19-Jul-2020

हरियाणा: 750 नए मामले

राज्य में कोरोना के 750 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 25,547 हो गई है। हालांकि इनमें से 5,885 सक्रिय मामले हैं। वहीं 17 लोगों की मौत के बाद यहां कुल मौतों की संख्या बढ़कर 344 हो गई है। -स्वास्थ्य विभाग

12:44 AM, 19-Jul-2020

Coronavirus : हरियाणा में 750 नए मामले, झारखंड में अब तक 48 की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nirvana Ladoo will be engaged in online shopping, devotees will visit Facebook | निर्वाण लाडू की लगेगी ऑनलाइन बाेली, फेसबुक से भक्त करेंगे दर्शन

Sun Jul 19 , 2020
मधुबनएक घंटा पहले कॉपी लिंक कोरोना महामारी को लेकर पारसनाथ आने पर लगी है रोक, घर बैठे श्रद्धालु पार्श्वनाथ बंदना करेंगे जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के पारसनाथ पर्वत में आगामी 26 जुलाई 2020 को श्रावण शुक्ल सप्तमी, मोक्ष सप्तमी के परम पावन अवसर पर 20 तीर्थंकरों की […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP