कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
खास बातें
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
08:15 AM, 19-Jul-2020
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लॉकडाउन का असर

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 23 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। हालांकि इस दौरान सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कुछ छूट दी गई है। यह तस्वीरें मंगलूरू की हैं।
08:09 AM, 19-Jul-2020
मुरादाबाद में दिखा लॉकडाउन का असर
उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस मौके पर आज मुरादाबाद में सड़कें और गलियां सूनसान दिख रही हैं।
Moradabad: Total lockdown being observed in the state this weekend, to curb the spread of #COVID19. pic.twitter.com/6TAbwYJmwq
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2020
04:59 AM, 19-Jul-2020
हिमाचल प्रदेश: सब्जी व्यापारी भी परेशान
शिमला में सब्जी व्यापारियों का कहना है कि उन्हें कोविड19 महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक सब्जी व्यापारी ने कहा कि मजदूरों की कमी है, इसलिए उत्पादन भी कम है। अधिकारियों की ओर से अचानक लिए गए फैसलों और दूसरे राज्यों में लागू लॉकडाउन के कारण भी हमारा कारोबार प्रभावित हो रहा है।
04:35 AM, 19-Jul-2020
कर्नाटक: कोविड19 के मरीजों ने गाया गीत
हुबली के कोविड19 देखभाल केंद्र में मरीजों ने गीत गाए। इस दौरान बनाया गया एक वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH Karnataka: COVID-19 patients staying at an isolation centre in Hubli sing songs. (18.07.2020) pic.twitter.com/eTrs2Weh5P
— ANI (@ANI) July 18, 2020
03:35 AM, 19-Jul-2020
गुजरात: सेक्स वर्कर्स को दे रहे मास्क बनाने का प्रशिक्षण
एक महिला ने कहा कि इस पहल से हमें मुश्किल वक्त में मदद मिल रही है। परंतु 7000 से 8000 रुपये में गुजारा मुश्किल है। क्योंकि मुझे अपने दो बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी है, घर का किराया देना है और परिवार के अन्य सदस्यों की भी देखरेख करनी है।
01:44 AM, 19-Jul-2020
असम: 1117 नए मामले सामने आए
राज्य में 18 जुलाई को कोरोना के 1,117 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22,981 हो गई है। इनमें से 15,165 मरीज ठीक हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 7,760 है। राज्य में अब तक 53 मरीजों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम
01:27 AM, 19-Jul-2020
हैदराबाद: राज्यपाल ने कहा- प्लाज्मा दान के लिए आगे आएं लोग
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन ने हैदराबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड19 को मात देने वालों को आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि तेलंगाना में किसी भी मरीज को प्लाज्मा की कमी के कारण जीवन नहीं गंवाना पड़े।
12:58 AM, 19-Jul-2020
जम्मू और कश्मीर: 441 नए मामले सामने आए
राज्य में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,198 हो गई है। इनमें से 5,797 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को पांच और लोगों की मौत के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 236 हो गई है। -अधिकारी
12:47 AM, 19-Jul-2020
हरियाणा: 750 नए मामले
राज्य में कोरोना के 750 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 25,547 हो गई है। हालांकि इनमें से 5,885 सक्रिय मामले हैं। वहीं 17 लोगों की मौत के बाद यहां कुल मौतों की संख्या बढ़कर 344 हो गई है। -स्वास्थ्य विभाग
12:44 AM, 19-Jul-2020