America becomes first country to cross 10 million infected, vulnerable to third wave of epidemic | अमेरिका संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ पार करने वाला पहला देश बना, महामारी की तीसरी लहर की चपेट में

  • Hindi News
  • International
  • America Becomes First Country To Cross 10 Million Infected, Vulnerable To Third Wave Of Epidemic

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो अमेरिका के कैस्ट्रो शहर की है। राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के जश्न में लोगों ने मास्क का ध्यान तो रखा, लेकिन डिस्टेंसिंग भूल गए।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पार करने वाला अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। बीते 10 दिन में अमेरिका में लाखों मामले सामने आए हैं। वॉशिंगटन में 293 दिन पहले कोरोना का पहला केस आया था। अमेरिका में शनिवार को 1 लाख 31 हजार 420 मामले दर्ज किए गए थे।

अमेरिका में बीते सात दिन में कोरोना के नए मामले आने का औसत 1 लाख 5 हजार 600 रहा। इसमें 29% की बढ़ोतरी देखी गई। अमेरिका के कुल मामले भारत (85 लाख से ज्यादा) और फ्रांस (17 लाख से ज्यादा) केसों से ज्यादा हैं।

अब तक कोरोना से दुनिया में 5 करोड़ 7 लाख 37 हजार 875 केस सामने आ चुके हैं। 12 लाख 62 हजार 130 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 3 करोड़ 57 लाख 95 हजार 252 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 10,288,480 243,768 6,483,420
भारत 8,553,864 126,653 7,917,373
ब्राजील 5,664,115 162,397 5,064,344
फ्रांस 1,787,324 40,439 128,614
रूस 1,774,334 30,537 1,324,419
स्पेन 1,388,411 38,833 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 1,242,182 33,560 1,062,911
यूके 1,192,013 49,044 उपलब्ध नहीं
कोलंबिया 1,143,887 32,791 1,038,082
मैक्सिको 967,825 95,027 715,977

फिलीपींस: पौधों का क्रेज बढ़ा

पूरे फिलीपींस में लोग घरों में ग्रीनरी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

पूरे फिलीपींस में लोग घरों में ग्रीनरी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

कोरोना काल में प्रतिबंधों के चलते देश में पौधों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। पौधों की कीमतें भी काफी बढ़ी हैं। इसके चलते लोग पार्कों से भी पौधे चोरी कर रहे हैं। महामारी के दौरान तनाव और बोरियत से बचने के लिए लोग घरों में पौधे लगाने को जोर दे रहे हैं। महामारी के पहले पौधों की कीमत 800 पेसो हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 55 हजार पेसो पहुंच चुकी है। मनीला की एक प्लांट सेलर अरलीन गुमेरा-पाज कहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान रोज का टर्नओवर तिगुना हो चुका है।

फ्रांस: 24 घंटे में 38,619 मामले आए
फ्रांस में कुल मामले 18 लाख के करीब हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या 30 हजार 243 हो गई है। 118 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए फ्रांस ने 30 अक्टूबर को नया लॉकडाउन किया है। इसके तहत गैर-जरूरी दुकानों, कैफे, रेस्तरां आदि को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है। केवल जरूरी वस्तुएं, स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थितियों में ही बाहर निकलने की छूट दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने रविवार को बताया कि उपायों से महामारी को कम करने में मदद मिली है लेकिन इसके प्रभावों का तुरंत अनुमान लगाना करना जल्दबाजी होगी।

ब्रिटेन ने डेनमार्क से आने वाले यात्रियों पर लगाए कड़े प्रतिबंध
डेनमार्क में कोरोना संक्रमण में इजाफे के बाद रविवार को ब्रिटेन ने नए उपाय किए हैं। ब्रिटिश नागरिक डेनमार्क से वापस आ सकते हैं, लेकिन उन्हें और उनके घर के सभी सदस्यों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। बीबीसी के अनुसार, केबिन क्रू को भी अब नियमों में छूट नहीं दी गई है। 5 नवंबर से इंग्लैंड में दूसरा लॉकडाउन लागू हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election Congress Is In Fear That Mlas May Influenced By Opposition Party Two Top Leader Sent To Patna - Bihar Election : नतीजों से पहले कांग्रेस को विधायकों के टूटने का डर, पटना पहुंचे अविनाश पांडेय और सुरजेवाला

Mon Nov 9 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Mon, 09 Nov 2020 08:57 AM IST कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में […]

You May Like