Kulbhushan Jhadav News | Pakistan Imran Khan Government On Islamabad High Court Over Kulbhushan Jhadav Case | कुलभूषण जाधव को वकील देने के लिए इमरान सरकार इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंची, कहा- निष्पक्ष जांच के लिए ऐसा करना जरूरी

  • Hindi News
  • International
  • Kulbhushan Jhadav News | Pakistan Imran Khan Government On Islamabad High Court Over Kulbhushan Jhadav Case

इस्लामाबाद24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जाधव मामले में पाकिस्तान सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। (फाइल फोटो)

  • निष्पक्ष सुनवाई के लिए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के फैसले को लागू करने के लिए दायर की याचिका
  • हाल ही में पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में तीसरा कॉन्सुलर एक्सेस देने की बात कही थी

कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान सरकार ने अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पाकिस्तान ने बुधवार को कोर्ट से कुलभूषण जाधव को वकील देने की अपील की है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान का दावा है कि मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के फैसले को लागू करने के लिए पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है।

कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिका में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के मुताबिक मिलिट्री कोर्ट के फैसले को रिव्यू करने के लिए कुलभूषण जाधव को एक वकील देने की मांग की गई है।

तीसरे कॉन्सुलर एक्सेस की पेशकश के बाद उठाया कदम
पाकिस्तान ने ये कदम ऐसे समय उठाया, जब कुछ दिन पहले ही उसने कुलभूषण जाधव मामले में तीसरे कॉन्सुलर एक्सेस देने की पेशकश की थी। इससे पहले दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस के बाद भारत ने कहा था कि जाधव तनाव में थे। पाकिस्तान ने जाधव और कॉन्सुलर अधिकारियों को मुलाकात के लिए जिस तरह की व्यवस्थाएं की गई थीं, उनमें खुलकर बातचीत नहीं की जा सकती थी। भारत ने कहा था कि जाधव से भारतीय अफसरों की मुलाकात बिना रुकावट, बिना शर्त और बिना व्यवधान वाली नहीं थी।

जाधव मामला: एक नजर में
पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जासूस हैं। भारत उन्हें कारोबारी बताता है। पाकिस्तान कहता है कि जाधव को 2016 में बलूचिस्तान से गिफ्तार किया गया। भारत कहता है कि जाधव को ईरान से अगवा करके लाया गया। 2017 में पाकिस्तानी की फौजी अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई। भारत आईसीजे गया। वहां सजा के अमल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। पाकिस्तान से कॉन्सुलर एक्सेस देने को कहा गया।

कुलभूषण से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. कुलभूषण मामले में झुका पाकिस्तान:पाकिस्तान जाधव को तीसरा कॉन्सुलर एक्सेस देगा, भारत की शर्त मानी, कहा- मुलाकात के दौरान सुरक्षा अधिकारी नहीं रहेंगे

2. कुलभूषण को दूसरा कॉन्सुलर एक्सेस दिया, पर भारतीय अफसर बोले- जाधव का तनाव दिख रहा था, खुलकर बातचीत करने की स्थिति भी नहीं थी

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tejashwi Yadav: Rjd Leader Tejashwi Yadav Distributes Food To Flood Victims In Bihar Darbhanga | बाढ़ पीड़ितों को तेजस्वी ने भोजन बांटा, राजद का आरोप- राहत के नाम पर घोटाला कर रही है सरकार

Wed Jul 22 , 2020
Hindi News Local Bihar Tejashwi Yadav: Rjd Leader Tejashwi Yadav Distributes Food To Flood Victims In Bihar Darbhanga दरभंगा25 मिनट पहले कॉपी लिंक बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना बांटते नेता विपक्ष तेजस्वी यादव। राजद का आरोप-कोरोना के साथ भूख से भी मर रहे लोग ‘आपदा में भी सीएम और उनके […]

You May Like