LJP made JDU VIP loose 5 in 30 tough assembly seats called by bhaskar | भास्कर ने जिन 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला कहा था, उनमें लोजपा की वजह से 5 राजद ने जीती

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इन 30 सीटों में से एक बोध गया में जीत के बाद परिजनों संग ख़ुशी बांटते राजद के सर्वजीत।

  • बिहार चुनाव के नतीजों ने दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल पर मुहर लगाई

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब काफी हद तक साफ़ हो गए हैं। इन नतीजों ने भास्कर के एक्जिट पोल पर मुहर लगा दी है। हमने एनडीए के लिए 120 -127 सीटों की बात कही थी। रात 1 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार एनडीए गठबंधन 125 सीटें जीत कर फिर से सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गया है जबकि महागठबंधन 110 सीटें ही जीत सका है। हमने यह भी कहा था कि कुल 30 विधानसभा सीटों पर मुकाबला काफी कड़ा है। रात 1 बजे तक इन 30 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति भी साफ़ हो गई है। इनमें एनडीए को कुल 16 सीटें मिली हैं। महागठबंधन इन 30 सीटों में से 13 जीतने में कामयाब रहा है जबकि एक सीट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जीती है।

इन 30 सीटों पर पार्टी वार परिणाम :

  • भाजपा – 6
  • जदयू – 7
  • वीआईपी – 2
  • हम – 1
  • राजद – 9
  • कांग्रेस – 2
  • भाकपा-माले – 2
  • एआईएमआईएम – 1

लोजपा ने 5 सीटों पर पहुंचाया नुकसान

राजद ने जिन पांच सीटों पर जीत दर्ज की है, उनमें लोजपा की वजह जदयू ने चार जबकि वीआईपी ने एक सीट गंवाई है।

  • बनियापुर – वीआईपी प्रत्याशी को 37 हजार के करीब वोट मिले जबकि लोजपा प्रत्याशी 32 हजार वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।
  • सूर्यगढ़ा – दूसरे स्थान पर रहे जदयू प्रत्याशी को 52 हजार के करीब वोट मिले जबकि लोजपा प्रत्याशी 44 हजार के करीब वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।
  • शेखपुरा – दूसरे स्थान पर रहे जदयू प्रत्याशी जितने वोट से पिछड़े, उसका करीब तिगुना वोट लोजपा प्रत्याशी को मिला।
  • रघुनाथपुर – लोजपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे जबकि जदयू प्रत्याशी तीसरे स्थान पर चले गए।
  • नबीनगर – दूसरे स्थान पर रहे जदयू प्रत्याशी जितने वोट से पिछड़े, उससे ज्यादा रालोसपा और लोजपा प्रत्याशी को मिले।

भास्कर एग्जिट पोल: बिहार में फिर नीतीशे सरकार के आसार, लेकिन 30 सीटें उनका खेल बिगाड़ सकती हैं

लोजपा ने डुबाया: चिराग की पार्टी ने नीतीश कैबिनेट के 7 मंत्रियों की उम्मीदों पर पानी फेरा; जदयू के 5 और भाजपा के 2 हारे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kevin Costner Pays Tribute, Talks Working With Sean Connery In The Untouchables Following Bond Star's Passing

Wed Nov 11 , 2020
One such memorable role on Sean Connery’s resume would be that of Jim Malone in Brian De Palma’s gangster saga The Untouchables. Talk about a Murderer’s Row of talent. De Palma cast Robert De Niro as larger than life Chicago criminal Al Capone, then set Connery, Andy Garcia and Kevin […]

You May Like