khaskhabar.com : सोमवार, 06 जुलाई 2020 11:59 AM
आरा । बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस ने एक बगीचे से पेड़ से लटके हालत में एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने संदेश टोला स्थित एक बगीचा के एक पेड़ से लटका युवक, युवती का शव बरामद किया है। दोनों की पहचान निरंजन पासवान (22) और रोजी खातून (20) के रूप में की गई है।
संदेश के थाना प्रभारी सुदय कुमार ने बताया कि गांव के लोगों के मुताबिक यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम था।
उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया प्रेम में असफल होने के कारण आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे और सभी कोणों से जांच कर रही है।”
शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Body of lover couple hanging from tree found in Bihar