Selection was done for MBBS after the marriage is fixed, the housemates asked for dowry, court marriage, now arrest due to illegal relations | शादी तय होने के बाद एमबीबीएस के लिए हुआ सिलेक्शन, घरवालों ने दहेज मांगा तो उनके खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की, अब अवैध संबंधों की वजह से गिरफ्तारी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Selection Was Done For MBBS After The Marriage Is Fixed, The Housemates Asked For Dowry, Court Marriage, Now Arrest Due To Illegal Relations

पटना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एमबीबीएस फाइनल इयर के स्टूडेंट आशीष जायसवाल को पटना के महिला थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है।

  • पत्नी की शिकायत पर नालंदा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल इयर के स्टूडेंट आशीष जायसवाल को पटना महिला थाना की टीम ने गिरफ्तार किया
  • शादी के 4 साल बाद दूसरी लड़की से हो गया था प्यार, बक्सर के ब्रह्मपुर में पहले से दर्ज है लड़की को भगाने का मामला

नालंदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस फाइनल इयर के स्टूडेंट आशीष जायसवाल को पटना के महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे भूतनाथ रोड से पकड़ा गया है। आशीष के खिलाफ उसकी पत्नी विजयालक्ष्मी जायसवाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उसके किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध हैं।

आशीष पत्नी को मेडिकल कॉलेज के बॉय हॉस्टल में रखे हुए था। जबकि, प्रेमिका को किराए पर लिए गए एक फ्लैट में ठहराए था। पत्नी ने उस पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि पति के हर गलत काम में उसके ससुर त्रिलोकी प्रसाद जायसवाल भी साथ देते हैं। आरोप यह भी है कि जूस और ग्लूकोज पिलाने के बहाने विजया को ऐसी दवाएं दी गईं, जिससे तीन बार उसका गर्भपात हो गया।

आशीष मूल रूप से बगहा का रहने वाला है। उसके पिता रिटायर्ड टीचर हैं। 2015 में आशीष की शादी सारण के डोरीगंज के रहने वाले विजय प्रसाद जायसवाल की बेटी विजयालक्ष्मी जायसवाल से हुई थी। विजया के अनुसार 2014 में उन दोनों की शादी तय हुई थी फिर इंगेजमेंट हुई। इसी बीच आशीष का सिलेक्शन मेडिकल के लिए हो गया।

दहेज में मांगे गए थे 26 लाख रु और कार

विजया का कहना है कि शादी से पहले आशीष के पिता ने 26 लाख रुपए, कार और ज्वेलरी की डिमांड बतौर दहेज के रूप में की थी। उस वक्त घरवालों के खिलाफ जाकर आशीष ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की थी।

एक साल पहले लाइफ में आ गई दूसरी लड़की
आशीष और विजया की पारिवारिक लाइफ में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन, एक साल पहले आशीष की लाइफ में दूसरी लड़की आ गई। बक्सर के ब्रह्मपुर की रहने वाली लड़की भी पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसी साल के मई महीने में ब्रह्मपुर थाना में लड़की को जबरन भगाने और उसे किडनैप कराने के मामले में आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

यह एफआईआर लड़की की मां की तरफ से कराई गई थी। दूसरी तरफ इन दोनों के बातचीत और रिलेशन से जुड़े सबूत विजया के भी हाथ लग गए थे। असलियत सामने आने के बाद से ही आशीष उसके साथ मारपीट करता था। उसे जान से मारने की कोशिश करता था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Seven: 10 Behind-The-Scenes Facts About David Fincher's 1995 Thriller

Mon Oct 5 , 2020
The Film’s Title Sequence Was Constructed In A Way To Make The Audience Curious About The Killer The opening title sequence from Seven will forever go down as one of the most memorable and exciting of the ’90s, and even though John Doe wasn’t revealed until the final act of […]

You May Like