जयपुर/ किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

जयपुर। भट्टाबस्ती थाना इलाके में स्थित एक विद्यालय के मालिक द्वारा 17 वर्षीय एक किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित स्कूल मालिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया,जहां से कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त ममता सारस्वत महिला सैल जयपुर उत्तर ने बताया कि आरोपित मनीष कुमार शर्मा (30) बालाजी विहार विस्तार बैनाड रोड हरमाडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपित भट्टाबस्ती इलाके में एक निजी स्कूल चलाता है, जिसके खिलाफ भट्टाबस्ती इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सोमवार को दर्ज कराया था कि अगस्त 2019 में स्कूल समारोह में उसकी बेटी गई थी। 

स्कूल के एक कमरे में कपड़े बदलते समय उसकी बेटी की खुफिया कैमरे से आरोपित मनीष कुमार ने अश्लील वीडियो बना लिया। जिसे सर्वाजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर आरोपित ने दुष्कर्म किया। आरोपित पिछले एक वर्ष से उसकी बेटी से देहशोषण करता रहा,इससे परेशान होकर पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मनीष कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर उसे ​जेल भिजवा दिया गया है।  

यह खबर भी पढ़े: ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस में मोनालिसा ने बेड पर मचाया तहलका, फोटो देख आपके दिल में भी मच जाएगी हलचल

यह खबर भी पढ़े: राहुल गांधी बोले- वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में लॉजिस्टिक्स पर काम करे भारत सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Startups roll out ESOP buyback to reward talent amid Covid; after Swiggy and Meesho, Cars24 follows suit

Wed Nov 11 , 2020
ESOPs in India and globally have been used by businesses to encourage employees to buy shares and own a part of the company.(Representational image) Days after Swiggy and online reselling app Meesho announced an ESOP buyback option to reward employees’ contribution in helping the business survive the past few months […]