परिवहन विभाग के उप निरीक्षक और उडन दस्ते के गार्ड एवं दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देशों पर एसीबी की कोटा इकाई द्वारा गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग की चैक पोस्ट रतनपुर बॉर्डर, डूंगरपुर पर परिवहन विभाग के चैक पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक छगन मेघवाल एवं उडन दस्ते के गार्ड जितेन्द्र सिंह, गार्ड महिपाल सिंह, गार्ड पूरण सिंह एवं दलाल नेपाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके पर चैक पोस्ट एवं तैनात कार्मिकों की तलाशी में अवैध रूप से वसूली 2 लाख 69 हजार 840 रुपये की राशि बरामद की गई। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी को परिवहन विभाग की रतनपुर चैक पोस्ट, जिला डूंगरपुर पर अवैध वसूली की अनेक शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी की कोटा इकाई के अति. पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा परिवहन विभाग उप निरीक्षक छगन मेघवाल एवं उडन दस्ते के गार्ड जितेन्द्र सिंह, गार्ड महिपाल सिंह, गार्ड पूरण सिंह एवं दलाल नेपाल सिंह को वाहन चालकों को रोककर एन्ट्री के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके पर चैक पोस्ट एवं तैनात कार्मिकों की तलाशी में अवैध रूप से वसूल किये गये 2 लाख 69 हजार 840 रूपये की राशि बरामद की गई है। परिवहन विभाग के कुछ कर्मी रिश्वत राशि के साथ फरार होने की जानकारी भी मिली है। 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निकट पर्यवेक्षण में मौके पर कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।  

यह खबर भी पढ़े: छेड़छाड़ के आरोप पर खुलकर बोले विजय राज, इंडस्ट्री में 23 साल से काम कर रहा हूं, मेरे 21 साल की बेटी है

यह खबर भी पढ़े: गांगुली ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ साझा की विश्व कप ट्रॉफी की तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why Amazon is feuding with a partner and Mukesh Ambani

Fri Nov 13 , 2020
  NEW DELHI: A legal spat between Amazon.com Inc and its Indian partner that started before an arbitrator in Singapore just got fiercer in a court in New Delhi. The US e-commerce giant and Future Group, whose assets billionaire Mukesh Ambani’s Reliance Industries Ltd recently agreed to buy for $3.4 […]