कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम थाना गांव में बुपुत्र ने जमीन के विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर हत्यारे को पकड़ने के लिए टीम को लगाया है ।
थाना गांव में रहने वाला 60 वर्षीय रायबहादुर अपने घर के बाहर दलान में सो रहा था। बुधवार की सुबह उसका शव खून से लथपथ हालत में परिजनों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पुलिस एवं अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से पुलिस को चाकू और फावड़ा मिला है। पुलिस ने आस पड़ोस से पूछताछ की, जिस पर पता चला है कि मृतक रायबहादुर का अपने बेटे मनोज से जमीन का विवाद चल रहा था। वहीं वारदात के बाद से मनोज फरार है। आशंका है कि मनोज ने हीं पिता की हत्या की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मनोज की पत्नी को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा का कहना है कि मामला पारिवारिक प्रतीत होता है। रिपोर्ट दर्ज होने एवं पूछताछ के बाद ही घटना की पृष्ठभूमि का खुलासा हो सकेगा।