पांच मकानों में सेंध लगाकर 30 लाख के जेवर और पांच लाख की नगदी पर हाथ साफ

जोधपुर। शहर में सर्दी की चमक शुरू होने के साथ ही चोरों ने अब हाथ दिखाना शुरू कर दिया है। अनलॉक के बाद चोरियां बढ़ सी गई है। पिछले 24 घंटों में शहर के अलग अलग पुलिस थानों क्षेत्रों में चोरों ने बंद और सूने मकानों में सेंध लगाकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। इन घरों से 30 लाख के जेवरात के साथ करीबन 5-7 लाख की नगदी पर हाथ साफ किया गया है। पुलिस की टीमों का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई है। 

बनाड़ पुलिस ने बताया कि बनाड़ लक्ष्मण नगर बी बालाजी मार्केट के सामने डिगाड़ी निवासी वासुदेव पुत्र महेश कुमार सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि  चोरों ने घर का ताला तोडक़र घरमें रखी 2 लाख 75 हजार रुपये की नकदी, 148 ग्राम सोने के आइटम जिनकी अनुमानित कीमत साढ़े सात लाख रूपए और 4700 ग्राम चांदी के जेवरात जिनकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये है। अज्ञात चोर सेंध लगाकर ले गए। बनाड़ पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। इधर खांडाफलसा पुलिस के अनुसार चांदपोल के बाहर महादेव मंदिर के पास रहने वाली सुशीला व्यास पत्नी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उसके घर में सैंधमारी करके सोने चांदी के लाखों के गहने और कीमती सामान चुराकर ले गए। 

इधर कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 1 ए 5 में रहने वाले सोहनलाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम के समय अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात नकदी और कीमती सामान जिनकी कीमत करीबन 2.80 लाख है। जिसे अज्ञात चोर ले गए। वहीं सूरसागर पुलिस के अनुसार पारिखों की बगेची चांदपोल निवासी पुष्पेन्द्र कुमार भट्ट पुत्र स्व. श्यामसुंदर भट्ट ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के ताले तोडक़र सैंधमारी की और बक्से और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, नकदी और कीमती सामान चुराकर ले गए। इधर रातानाडा पुलिस ने बताया कि इंजीनियिरंग कॉलेज के हॉस्टल नम्बर 3 के वार्डन सुनील शर्मा पुत्र गोपीकिशन शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार 9 नवंबर को अज्ञात चोरों ने उसके मकान में सैंधमारी करके अलमारी में रखे सोने के आभूषण, 35 हजार रूपये नकदी, आईफोन, बैंक के क्रेडिट कार्ड चुरा के ले गए। 

यह खबर भी पढ़े: खुद को कुछ ऐसे सुरक्षित रख रही हैं सनी लियोनी, बोलीं- अपना मेकअप खराब होने से बचा रही हूं

यह खबर भी पढ़े: Bihar Election Result/ बिहार चुनाव में LJP की हार से बौखलाए चिराग पासवान ! दे डाला ऐसा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

india vs australia Team India departs for Australian tour, bcci tweets | कोरोना काल में पहले टेस्ट के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित फिलहाल NCA में करेंगे प्रैक्टिस

Wed Nov 11 , 2020
Hindi News Sports India Vs Australia Team India Departs For Australian Tour, Bcci Tweets 12 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दीपक चाहर। कोरोना काल में अपने पहले इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया और कोचिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे […]