प्रतापगढ़। जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में भैया दूज के दिन सोमवार को एक महिला का खून से लथपथ शव बकुलाही नदी में उतराता मिला। महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका जतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के पास से निकली सई नदी में सोमवार की ग्रामीणों ने महिला को शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए गए है। लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि महिला का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शरीर पर खून के निशान हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, प्रयास जारी हैं।
यह खबर भी पढ़े: नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की लेंगें शपथ, इन नए और पुराने चेहरों को मिल सकती है जगह, देखें संभावितों की List