जयपुर। जयपुर ग्रामीण इलाके के गोविदगंढ थाना पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए दो मामलो में तीन आरोपितों को धर-दबोचा है। फिलहाल पुलिस इस गैंग के नेटवर्क को तोडने में लगी है। सम्भवत कई चैकाने वाले खुलासे होने की आंशका जताई जा रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गोविंदगढ थाना पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए इस गैंग के राजेश कुमार राजोरिया निवासी रींगस जिला सीकर,विजय मीणा निवासी नेछवा जिला सीकर और स्कूल मालिक बजरंग सिंह बधाला निवासी गोविंदगढ को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी गोविंदगढ रामकिशोर ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि स्कूल संचालक अभियार्थियों के परिजनों से सम्पर्क कर जिस कमरे में अभ्यार्थी बैठता था,उस स्कूल मालिक द्वारा नकल कराने के लिए एक व्यक्ति को मामुर कर रखा था। परीक्षक को मालिक या किसी सदस्य द्वारा कमरे से बाहर बुला लिया जाता था और सम्बधिंत अभ्यार्थी को प्रश्न-उत्तर की कोडवर्ड में उत्तर देता था। फिलहाल पूछताछ जारी है।
यह खबर भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव: वोटों की गिनती 10 नवम्बर की सुबह 8 बजे से, राज्य के 38 जिलों में बने 55 मतगणना केंद्र