बंगाल में फिर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, टीएमसी पर लगा आरोप

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल में हिंसा का मुद्दा उठाने के बीच ही बंगाल में  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि कांथी के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाबेड़िया अंचल में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता गोकुल जेना की हत्या कर दी गई। 

उल्लेखनीय है कि बंगाल में भाजपा ने अभी तक 120 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने का आरोप लगा चुकी है। भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांथी के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाबेड़िया अंचल में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता गोकुल जेना की टीएमसी के गुंडों ने क्रूरतापूर्वक कर दी है। उनका अपराध क्या था। उन्होंने पंचायत के टीएमसी के सदस्य के पति से आग्रह किया था कि वे क्वारेंटीन में रहें, क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 

भाजपा की ओर से जारी बयान में सवाल किया गया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में विरोध करने पर ही हत्या कर दी जाती है। बंगाल के लोग इस अत्याचारी सरकार का 2021 के चुनाव में पराजित करेगी। 

यह खबर भी पढ़े: तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज हुआ ‘गमन’ का ट्रेलर, इन सुपरस्टार्स ने किया लॉन्च

यह खबर भी पढ़े: LAC पर जल्द खत्म होगा भारत-चीन के बीच जारी तनाव, बनाई जा रही है ये खास रणनीति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCLT: ArcelorMittal must payRs 1,300 crto Odisha Slurry Pipeline

Thu Nov 12 , 2020
ArcelorMittal had acquired bankrupt Essar Steel last year, establishing a joint-venture with Japan’s Nippon Steel,called ArcelorMittal Nippon Steel India,under the CIRP following a long legal tussle. The Ahmedabad of the National Company Law Tribunal (NCLT) has directed ArcelorMittal India to pay corporate insolvency resolution process (CIRP) charge of Rs 1300 […]