6 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 6 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ठेमी पुलिस द्वारा ग्राम महादेव पिपरिया पहुंचकर नहर के पास घेराबंदी की गयी। घेराबंदी के दौरान ग्राम गुडवारा की ओर से एक मोटरसाईकिल को आता देख निरीक्षक एस एल झारिया, उनि सरोज रामसखा, आरक्षक रोहित चम्पुरिया, सत्यम दुबे की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। बाइक के न रूकने पर पीछा कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम कुंजीलाल पिता नारायण रजक उम्र 24 साल निवासी महादेव पिपरिया एवं मनोज पिता दशरथ यादव उम्र 19 साल निवासी महादेव पिपरिया बताया गया। 

आरोपियों से पूछताछ के उपरांत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6 पेटी में कुल 300 पाव अवैध देशी शराब जब्त की गयी। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर उनके द्वारा उपयोग में की गयी बिना नम्बर की एक मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 375/2020 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को जेल भेजा गया है।

यह खबर भी पढ़े: सरकार के कोरोना जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य मेजबान संक्रमित, अधिकारियों व नेताओं में हड़कम्प



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian team will start their tour from ODI, Test series will start from day-night match in Adelaide; 3 T20s will also be played | भारतीय टीम दौरे का आगाज वनडे से करेगी, एडिलेड में डे-नाइट मैच से शुरू होगी टेस्ट सीरीज; 3 टी-20 भी खेले जाएंगे

Wed Oct 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Indian Team Will Start Their Tour From ODI, Test Series Will Start From Day night Match In Adelaide; 3 T20s Will Also Be Played सिडनी8 घंटे पहले कॉपी लिंक फाइल फोटो इंडिया टीम 10 नवंर को आईपीएल खत्म होने के बाद यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया के […]