नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार शाम कोविड-19 से संक्रमित के डर से आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
A 56-year-old Indian Revenue Service (IRS) officer allegedly committed suicide by ingesting acid in his car in Dwarka over fear of being infected by #COVID19. Matter is under investigation: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 14, 2020
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, “कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से दिल्ली के द्वारका में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में कार्यरत 56 वर्षीय एक अधिकारी ने अपनी कार में तेजाब डालकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।” पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि वह आयकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे। करीब 3 दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद उन्हें लगता था कि कोरोना होने पर बच्चे व परिवार के अन्य लोग परेशान हो जाएंगे।
राजधानी दिल्ली में रविवार (14 जून) को कोरोना वायरस के 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, अब तक इस वायरस से 1,327 मौत हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़े: लड़की को प्रेमजाल में फसाकर 1 माह रहा साथ, शादी की बात पर लड़का हुआ फरार