प्रेम विवाह करने वाले युवक की ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भागलपुर। जिले के लालमटिया सहायक थाना क्षेत्र के साहिबगंज बिंद टोली स्थित ससुराल में एक युवक रकेश कुमार (33) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार को मिली। मृतक के परिजनों ने युवक के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। लालमटिया थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने मृतक के ससुराल वालों से घटना को लेकर बातचीत की।

मृतक के भाई रोशन कुमार ने बताया कि मेरे भाई राकेश कुमार की 3 वर्ष पूर्व साहेबगंज बिन्दटोली स्थित रहने वाले एक लड़की के साथ हुआ था। गुरुवार शाम दो युवक नवगछिया दिलदारपुर मेरे घर पहुंचे और मेरे भाई को अपने साथ लेकर साहिबगंज बिन्दटोली चले गए। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले से उसके भाई का संबंध अच्छा नहीं था। 

ससुराल आना जाना भी नहीं था और ना ही उनकी बात पत्नी से होती थी। शुक्रवार सुबह जानकारी मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है। मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत मेरे भाई को यहां लाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

यह खबर भी पढ़े: दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए महेश शेट्टी, सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना से 331 लोगों मौत, मिले 52 नये मरीज, जानें जिलेवार आकड़े



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Novak Djokovic on US Open and French Open Schedule Rafael Nadal Roger Federer Ashleigh Barty Simona Halep News Updates | वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने कहा- यूएस और फ्रेंच ओपन का होना खुशी की खबर, इसके लिए पूरी तरह पॉजिटिव हूं

Fri Jun 19 , 2020
इस साल यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर और फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा यूएस ओपन कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में होगा, जबकि फ्रेंच ओपन में दर्शकों की फुल एंट्री मिलेगी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन में नहीं खेलने पर विचार कर रहे थे, रोजर […]