धार। शहर के एक होटल में बीती रात महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
धार कोतवाली पुलिस उप निरीक्षक ज्योत्सना यादव ने बताया कि त्रिमूर्ति नगर स्थित नटराज होटल में पाटनीपुरा इंदौर निवासी दीपेश पिता रमेश शिवसागर द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी युवक ने पीड़ित महिला को मिलने के बहाने होटल में बुलाया था। आरोपी ने महिला को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
गुरुवार सुबह महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध 376, 376(2)(एन) भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर! अब आप अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख पाएंगे लाइव क्रिकेट
यह खबर भी पढ़े: दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, करोड़ों लोगों को मिलेगा गिफ्ट का लाभ !